Advertisement

मुंबई में Western Express पर रेस लगाते पकड़े गए दो राइडर, जांच में पता चला चोरी की बाइक से लगा रहे थे रेस

आरोपियों की पहचान सलमान खान (29) और अशफाक इकबाल शेख के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनके ठिकाने से 11 मोबाइल फोन और चार बाइक बरामद की हैं. इनमें से तीन स्पोर्ट्स बाइक हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मुंबई पुलिस ने Western Express Highway पर बाइक रेसिंग करते हुए दो राइडर को गिरफ्तार किया है. हालांकि, जब पुलिस ने उनकी बाइकों को जब्त कर जांच की तो होश उड़ गए. दरअसल, ये दोनों रेसर चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे. 

आरोपियों की पहचान सलमान खान (29) और अशफाक इकबाल शेख के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनके ठिकाने से 11 मोबाइल फोन और चार बाइक बरामद की हैं. इनमें से तीन स्पोर्ट्स बाइक हैं. 

Advertisement

पुलिस सब इंस्पेक्टर विशाल पलांडे ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों के खिलाफ ठाणे और पालघर जिलों समेत अन्य कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement