Advertisement

मुंबई: छात्र ने थाने की वीडियो रिकॉर्डिंग की, पुलिस ने 'जासूसी' एक्ट में मढ़ा केस

वडाला थाने के सीनियर इंस्पेक्टर शाहजी शिंदे ने कहा कि मुकेश सिंह को मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते पकड़ा गया. उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की एक धारा जोड़ दी गई.

मुंबई पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) मुंबई पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • आरोपी ने नहीं पहना था मास्क
  • आरोपी को थाने ले गई पुलिस
  • आरोपी ने थाने की वीडियो रिकॉर्डिंग की

मुंबई के वडाला में एलएलबी के एक सेकेंड ईयर के छात्र को पुलिस ने मास्क न पहनने के जुर्म में गिरफ्तार किया. बाद में उस छात्र के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत 'जासूसी' का केस लगाया गया. छात्र पर आरोप है कि उसने अपने मोबाइल फोन से पुलिस थाने की वीडियो रिकॉर्डिंग की.

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस केस में शिकायतकर्ता कांस्टेबल शांताराम खाडे हैं. खाडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि वडाला ब्रिज पर पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग को लेकर बैरिकेड लगाया था. 17 सितंबर की इस चेकिंग में उन पर ध्यान रखा जा रहा था जो बिना मास्क गाड़ी चला रहे थे. 17 सितंबर की शाम 4 बजे मुकेश सिंह (31) को चेकिंग के लिए रोका गया. मुकेश के साथ मनोज शुक्ला (30) भी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए थे. दोनों को वडाला नाकाबंदी पर रोका गया क्योंकि उन्होंने फेस मास्क नहीं पहना था. पुलिस के मुताबिक, मुकेश सिंह बिना ड्राइविंग लाइसेंस मोटरसाइकिल चला रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोप में कहा कि चेकिंग के दौरान नाकाबंदी पर मुकेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की. मुकेश सिंह को लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में थाने ले जाया गया. पुलिस ने कहा है कि थाने पहुंचने के बाद मुकेश सिंह ने अपने मोबाइल फोन से स्टेशन हाउस और पुलिसकर्मियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की. वडाला थाने के सीनियर इंस्पेक्टर शाहजी शिंदे ने कहा कि मुकेश सिंह को मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते पकड़ा गया. उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की एक धारा जोड़ दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement