Mumbai Weather Today Latest Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों मॉनसून की बारिश से बेहाल है. तड़के हुई भारी बारिश में एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर पानी भर गया है. शहर के कई इलाके जलजमाव (Waterlogged) से जूझ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि 8 जुलाई यानी शुक्रवार तक बारिश थमने की संभावना नहीं है. ऐसे में खराब मौसम से अभी मुंबईवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मुंबई में लगातार चौथे दिन (गुरुवार) को भारी बारिश हुई, जिसके चलते लोकल ट्रेनों पर असर पड़ा है. मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, शहर में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है. शहर के कई इलाकों में बारिश होने से पानी भर गया और यातायात पर भी असर पड़ा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में आठ जुलाई तक रेड अलर्ट है.
IMD की ओर से जारी बारी बारिश के अलर्ट के बीच कर्नाटक के कई जिलों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में भी गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में तेज बारिश का सिलसिला जारी है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए 9 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा के लिए 8 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी है. इसके अलावा मुंबई और ठाणे में 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है.
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश से बुरा हाल है. कई जगह सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. वहीं, कई जगह ट्रैफिक जाम की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थमी है. इस बीच, मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.