Advertisement

फर्जी बैंक मैनेजर बन महिला ने की 54 करोड़ की ठगी, ऊंचे इंटरेस्ट पर FD का झांसा दे लगाया चूना

नवी मुंबई में एक महिला ने बैंक मैनेजर बनकर आयरन और स्टील बाजार समिति के पदाधिकारियों को ऊंचे ब्याज दर पर एफडी कराने का लालच देकर 54 करोड़ की ठगी कर ली. समिति को ठगे जाने के तब अहसास हुआ, जब एफडी की अवधि खत्म होने पर भी निवेश किया की हुई रकम नहीं मिली और न ही तय ब्याज दिया गया. तब पुलिस के पास इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई.

प्रतीकात्म तस्वीर प्रतीकात्म तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मुंबई में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर मुंबई महानगर  क्षेत्र के आयरन एंड स्टील बाजार समिति से 54 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. मंगलवार को यह मामला तब प्रकाश में आया जब इस ठगी के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई. मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

कलंबोली स्थित आयरन एंड स्टील मार्केट कमेटी की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार एक महिला ने जून 2022 में खुद को एक नेशनल बैंक की मैनेजर बताकर समिति के सदस्यों से संपर्क किया. उसने मेंबर्स को अपने विश्वास में लेकर कमेटी के फंड को अपने बैंक में निवेश करने की सलाह दी. उसने कमेटी फंड को उसके बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट करने को कहा, ताकि बाजार समिति को अच्छा-खासा ब्याज मिल सके.

ऊंचे दर पर ब्याज रिटर्न का किया था लुभावना वादा
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार समिति का फंड निवेश करवाने के नाम पर महिला ने हाई इंटरेस्ट वाले फिक्स्ड डिपोजिट का फर्जी कोटेशन भी जमा किया. आयरन एंड स्टील कमेटी के सदस्य और पदाधिकारियों ने उस फर्जी महिला बैंककर्मी के झांसे में आकर कमेटी के 54 करोड़ रुपये निवेश कर दिये और उस महिला ने इतनी बड़ी रकम का जाली रसीद बनाकर भी कमेटी के सदस्यों को दे दिया.

Advertisement

एफडी की तय अवधि समाप्त होने पर भी नहीं मिली रकम
अधिकारियों ने बताया कि जब कमेटी ने एफडी की अवधि समाप्त होने पर निवेश की गई रकम ब्याज सहित मांगा तो महिला ने टालमटोल वाला जवाब दिया और राशि भी नहीं लौटाई. 24 मई 2024 को आरोपी महिला ने कथित तौर पर एक लेटर कमेटी को भेजा, जिसमें लिखा था कि बैंक के ट्रेजरी और निवेश डिपार्टमेंट को ब्याज और डिपोजिट की गई राशि लौटाने के लिए कुछ और समय चाहिए. इसके बात बीते सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement