Advertisement

मुंबई में तंत्र-मंत्र, काला जादू और 53 लाख की ठगी... युवक ने ज्योतिषी बनकर महिला को दिया था होटल बिजनेस में पार्टनरशिप का झांसा

मुंबई में (Mumbai) एक युवक ने ज्योतिषी (astrologer) बनकर एक महिला से 53 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो उसने नहीं दिए. इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने युवक के साथ उसके 5 अन्य साथियों पर अंधविश्वास विरोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ज्योतिषी बनकर महिला से की ठगी. (Representational image) ज्योतिषी बनकर महिला से की ठगी. (Representational image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

मुंबई (Mumbai) में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने ज्योतिषी (astrologer) बनकर अपने साथियों संग मिलकर एक महिला के साथ ठगी कर ली. जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर ज्योतिषी होने का दावा करने वाले व्यक्ति और पांच अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, उपनगरीय बोरीवली की रहने वाली 57 साल की महिला और उसके परिवार के साथ ज्योतिषी 28 वर्षीय विजय बालू जोशी और उसके साथी जनवरी 2020 से धोखाधड़ी कर रहे थे. आरोपी ने महिला से मुंबई में होटल बिजनेस में पार्टनरशिप का वादा किया था. इसी को लेकर उसने 52.80 लाख रुपये और 268 ग्राम सोने के जेवरात ठग लिए.

यह भी पढ़ें: UP: तांत्रिक बनकर आए, हालचाल पूछा, फिर 17 लाख की ज्वेलरी व 2 लाख कैश ले गए... पुलिसकर्मी की पत्नी से ठगी

पुलिस का कहना है कि आरोपी ज्योतिषी (astrologer) ने महिला से झूठे वादे किए और होटल बिजनेस में इनवेस्टमेंट के लिए पैसों की मांग की थी. आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए भी महिला से पैसे लिए. धीरे-धीरे आरोपी ने महिला से 52.80 लाख रुपये और 268 ग्राम वजन के सोने के गहने हड़प लिए. इसके बाद वह अपने वादे से मुकर गया.

Advertisement

महिला ने जब पैसे लौटाने की बात कही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पीड़िता ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ज्योतिषी और पांच अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अंधविश्वास व काला जादू विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement