Advertisement

चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर हुई हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीफ के API हर्षल चापले ने बताया कि मृतक जख्मी हालत में  स्टेशन के वेटिंग रूम में बेहोश होकर गिर गया था. सुबह जब रेलवे के कर्मचारियों ने उसे देखा तो उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चाकू मारकर युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात चाकू मारकर युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब तीन मामूली बात पर यह वारदात हुई. आरोपी की पहचान साहिल राजू आंबेकर के रूप में हुई है. लेकिन पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है. रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आरपीफ के API हर्षल चापले ने बताया कि CCTV के आधार पर चंद्रपुर में रहने वाले आरोपी साहिल आंबेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ के बाद चौंकाने वाली वजह सामने आई है. आरोपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो रहा था. तभी मृतक उसके पास आया और उसका पर्स चोरी करने लगा. इसी दौरान साहिल आंबेकर की नींद खुल गई और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि साहिल ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बताया जा रहा है कि मृतक जख्मी हालत में  स्टेशन के वेटिंग रूम में बेहोश होकर गिर गया था. सुबह जब रेलवे के कर्मचारियों ने उसे देखा तो उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी पर चोरी, डकैती, आर्म एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं, वह अक्सर अपने साथ हथियार लेकर ही घूमता था. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

जांच अधिकारी हर्षल चापले ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement