Advertisement

मां और बेटे की फ्लैट में मिली थी लाश, रिश्तेदार की शिकायत पर 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर केस दर्ज

Mumbai: जब मृतक के कुछ रिश्तेदार उनसे मिलने आए तो उन्होंने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. जब पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आखिरकार दरवाजा तोड़ा तो पाया कि पूरा फ्लैट एलपीजी से भरा हुआ था. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • ठाणे ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

नवी मुंबई के एक फ्लैट में एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे के शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

दरअसल, गीता भूषण जग्गी (70) और उनके बेटे जितेंद्र (45) के शव बुधवार शाम को कामोठे के सेक्टर-6 में ड्रीम हाउसिंग सोसाइटी में स्थित उनके आवास पर मिले थे. पुलिस ने शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था. 

Advertisement

लेकिन अब मृतक महिला के रिश्तेदार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.  

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति जितेंद्र के साथ आवासीय सोसायटी में आए. दोनों ने महिला और उसके बेटे की किसी हथियार से पिटाई की, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 101 (हत्या) और 3 (5) (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की गई है.

बुधवार शाम को जब मृतक के कुछ रिश्तेदार उनसे मिलने आए तो उन्होंने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. जब पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आखिरकार दरवाजा तोड़ा तो पाया कि पूरा फ्लैट एलपीजी से भरा हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement