Advertisement

Mumbai: बहन से दोस्ती पर था एतराज, दोस्त की हत्या कर शव के टुकड़ों में फेंका

मुंबई के गोराई बीच पर शव के टुकड़े मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी बहन के साथ रिश्ते का विरोध करते हुए दोस्त की हत्या की और उसके शव को प्लास्टिक बैग्स में भरकर बीच पर फेंक दिया था.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

मुंबई के गोराई बीच पर एक शख्स की कटी लाश में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी मोहम्मद सत्तार को बुधवार को भायंदर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, सत्तार ने अपनी बहन के साथ दोस्त से रिश्ते का विरोध करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस के मुताबिक, रविवार को गोराई बीच पर झाड़ियों में रखे चार प्लास्टिक बैग्स से शव के टुकड़े बरामद हुए थे. एक राहगीर ने सड़क किनारे से आ रही बदबू की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद एक टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग्स को खोला. जिसमें 20 लीटर पेंट की बाल्टी में दो कटे हुए हाथ और एक कटा हुआ सिर मिला था. जांच के दौरान आसपास से और भी टुकड़े मिले.

Advertisement

पुलिस ने कटी लाश का खुलासा किया

पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच थी और उसके हाथ पर "RA" का टैटू बना था. साथ ही उसकी टांगों पर गहरे नीले रंग की जीन्स और हरे रंग के चमड़े के जूते थे. जांच में यह भी सामने आया था कि मृतक और आरोपी दोनों बिहार के रहने वाले थे. मृतक पुणे में मजदूरी करता था, आरोपी को अपनी बहन के साथ दोस्ती के रिश्ते पर आपत्ति थी, जिसे लेकर उसने कई बार उसे चेतावनी भी दी थी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

हत्या की रात 31 अक्टूबर को सत्तार ने मृतक को अपने घर बुलाया. शराब पीने के बाद उसने दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी और शव के सात टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने इन टुकड़ों को चार पेंट की बाल्टियों में भरकर अलग-अलग प्लास्टिक बैग्स में पैक किया और गोराई बीच के पास फेंक दिया. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement