Advertisement

Maharashtra: पिंपरी चिंचवड में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस को गैंगवार की आशंका

पिंपरी- चिंचवड़ में बुधवार रात करीब 10 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि गैंगवार के चलते घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है.

युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पिंपरी- चिंचवड़,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

महाराष्ट्र के पिंपरी- चिंचवड़ में बुधवार रात करीब 10 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गैंगवार के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस को इस हत्याकांड में शक की सुई रेहान शेख के गैंग से जुड़ लग रही है. पुलिस और क्राइम ब्रांच उसी दिशा में काम कर रही है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

युवक की गोली मारकर हत्या  

बताया जा रहा है कि मृतक दीपक कदम पर भी 307 के तहत सांगवी थाने में केस दर्ज था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ महीने पहले वाकड इलाके में रेहान शेख की हत्या हुई. इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि रेहान शेख के गिरोह के सदस्यों ने हत्या को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. 

पुलिस को गैंगवार की आशंका

बता दें, साल 2021 में दत्त जयंती के दिन योगेश जगताप की दो अज्ञात बदमाशों ने 10 से 11 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पिंपल गुरव इलाके के व्यस्त स्थान काटे पुरम चौक पर हुई थी. इस घटना में योगेश जगताप की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस गैंगवार को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement