Advertisement

महाराष्ट्र: नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस और उद्धव सेना की नजर, MVA ने डिप्टी स्पीकर का पद भी मांगा

नियमों के मुताबिक, 288 सीटों में से 10 प्रतिशत यानि 29 सीटें पाने वाली पार्टी विपक्ष के नेता पद का दावा कर सकती है. वर्तमान परिस्थितियों को देखा जाए तो विधानमंडल के नियमों के अनुसार, एमवीए की सभी पार्टियां इस समय इस आंकड़े से पीछे हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे. (PTI Photos) महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे. (PTI Photos)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं की नजर अब सदन के नेता प्रतिपक्ष कै पद पर बनी हुई है. विशेष रूप से कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर नजर गड़ाए हुए हैं.

यही नहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने विपक्ष के नेता के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर के पद की मांग की है. इस पर निर्णय लेने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास है. विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बीजेपी विधायक और पूर्व स्पीकर राहुल नार्वेकर निर्विरोध चुने गए हैं.

Advertisement

नाना पटोले ने दिया अतीत का उदाहरण

हालांकि, कांग्रेस अभी भी विपक्ष के नेता पद पर अपना दावा नहीं छोड़ रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्हें अभी एमवीए सहयोगियों के साथ चर्चा करनी है और विपक्ष के नेता के चेहरे पर फैसला करना है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब कांग्रेस ने 220 सीटें जीती थीं, फिर भी उसने विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया था.

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की शिवसेना के ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री, दो दिग्गजों का कटेगा पत्ता

नाना पटोले ने कहा कि अब यह सरकार पर निर्भर है कि वह हमारी मांग को स्वीकार करे या अस्वीकार करे. कांग्रेस से नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार नेता प्रतिपक्ष पद के लिए सबसे आगे हैं.

क्या कहता है नियम

Advertisement

वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता भास्कर जाधव सदन के नेता चुने गए हैं और सुनील प्रभु मुख्य सचेतक बनाए गए हैं. नियमों के मुताबिक, 288 सीटों में से 10 प्रतिशत यानि 29 सीटें पाने वाली पार्टी विपक्ष के नेता पद का दावा कर सकती है. वर्तमान परिस्थितियों को देखा जाए तो विधानमंडल के नियमों के अनुसार, एमवीए की सभी पार्टियां इस समय इस आंकड़े से पीछे हैं.

किसी के पास भी जरूरी आंकड़ा नहीं

संख्या के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) 20 विधायकों के साथ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी है, उसके बाद कांग्रेस के पास 16 और एनसीपी शरद पवार समूह के पास 10 विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: MVA की कलह में उद्धव ठाकरे ज्‍यादा दोषी हैं या कांग्रेस, किसे बाहर जाना चाहिये? | Opinion

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement