
एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी बजट सत्र के दौरान धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे के बारे में विधानमंडल को सूचित नहीं करने पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी. मंगलवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को मुंडे के इस्तीफे की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.
'यह सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन'
एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पत्रकारों से कहा, 'यह सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन है. इस प्रकार के घटनाक्रम की जानकारी सबसे पहले विधानमंडल में दी जानी चाहिए थी. हम विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे.' बता दें कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी), कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) शामिल हैं.
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में मास्टरमाइंड बताया गया था.
मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा था विपक्ष
संतोष देशमुख बीड के मसाजोग गांव के सरपंच थे. उन्हें अगवा किया गया, टॉर्चर किया गया और 9 दिसंबर को उनकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि वह जिले की एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
हत्या से संबंधित भयानक तस्वीरें और कोर्ट की चार्जशीट की जानकारी सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग को और तेज कर दिया था, जिसमें हत्या से पहले की गई क्रूरता का खुलासा हुआ था.