Advertisement

नागपुर में SUV ने बाइक्स को मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत, फ्लाईओवर से 80 फीट नीचे गिरे 2 लोग

महाराष्ट्र के नागपुर के सक्करदरा फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार SUV ने दो बाइक्स को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्चों यानी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पति-पत्नी समेत दो बच्चों की हादसे में मौत. पति-पत्नी समेत दो बच्चों की हादसे में मौत.
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार SUV कार ने दो बाइक्स को पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सक्करदरा फ्लाईओवर की है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि दो लोग फ्लाईओवर से 80 फीट नीचे सड़क पर जा गिरे.

जानकारी के मुताबिक, SUV में एक शख्स सवार था. फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार होने के चलते ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही दो बाइक्स को पीछे से टक्कर मार दी. एक बाइक पर पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे. जबकि, दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे.

Advertisement

मरने वालों में बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. जबकि, बाकी अन्य चार लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन पर हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. वहीं, SUV कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है.

टवेरा कार और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

इससे पहले नागपुर के पास टवेरा कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे. जबकि, एक बच्ची हादसे में बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक, यह कार नागपुर से उमरेड की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में ट्रक से इसकी भीषण टक्कर हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब टवेरा गाड़ी ट्रक को ओवरटेक कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement