Advertisement

बागेश्वर महाराज ने चैलेंज किया स्वीकार, अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष को बुलाया रायपुर

बागेश्वर महाराज ने अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव का चैलेंज स्वीकार कर लिया है. उन्होंने श्याम मानव को रायपुर बुलाया है. इस पर श्याम मानव ने कहा है कि चैलेंज नागपुर में होगा, क्योंकि रायपुर में आपके लोग होंगे. वहां चैलेंज पूरा नहीं हो सकता.

बागेश्वर महाराज ने स्वीकार किया चैलेंज. (File Photo) बागेश्वर महाराज ने स्वीकार किया चैलेंज. (File Photo)
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

बागेश्वर महाराज को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के चैलेंज को स्वीकार कर कहा है कि श्याम मानव और उनके लोग रायपुर आएं, हम उनको टिकट भी देंगे. यहां आपका चैलेंज होगा. 

अब अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने इसे अस्वीकार कर दिया है. उनका कहना है कि वहां आपके लोग होंगे, आपका मंच होगा. सब कुछ आपके अनुसार होगा. ऐसे में चैलेंज पूरा नहीं हो सकता. ये चैलेंज सिर्फ महाराष्ट्र के नागपुर में होगा, जहां 10 लोगों का समूह होगा, उन्हीं के सामने ये फैसला होगा.

Advertisement
अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव.

इस पूरे मामले में श्याम मानव ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी सवाल उठाए हैं. श्याम मानव ने कहा है कि ये पूरा मामला कानून में बनता है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस पुलिस के चीफ हैं, ऐसे में कार्रवाई नहीं हो रही है.

इससे संदेश जाएगा कि हिंदू भाइयों को ठगने वाले बाबा का देवेंद्र फडणवीस समर्थन करते हैं. देवेंद्र फडणवीस अंधविश्वास में धकेलने वाले का समर्थन कर रहे हैं. उनके पीछे खड़े हैं.

बागेश्वर महाराज के खिलाफ समिति ने किया था पोल खोल सभा का आयोजन

बता दें कि नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने बागेश्वर महाराज के खिलाफ पोल खोल सभा का आयोजन किया था. सभा में महाराष्ट्र राज्य अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव का भाषण समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम महाराज के कुछ समर्थकों ने नारेबाजी कर दी थी. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. बाबा के समर्थक ने कुछ सवाल खडे़ किए, जिसके बाद घोषणाबाजी हुई. इस दौरान पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को बाहर निकाल दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement