Advertisement

पुलिसकर्मियों पर पथराव, कई गाड़ियों को फूंका, इलाके में दहशत.... औरंगजेब कब्र विवाद के बीच नागपुर में बवाल

नागपुर की हिंसक झड़प को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए.

नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी
योगेश पांडे/अभिजीत करंडे
  • नागपुर,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST

औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पथराव किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. पत्थरबाजी से कई पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, प्रशासन ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए.

Advertisement

नागपुर में तनाव की स्थिति है, एक समुदाय ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान घायल हो गए. ये हिंसा उन दावों के बाद हुई, जिनमें मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कपड़े को जलाया, जिस पर धार्मिक बातें लिखी हुई थीं. ये विरोध संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किया गया था. स्थानीय प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
 

15 पुलिसकर्मी घायल, 17 लोग हिरासत में लिए गए

हिंसा की घटना के बाद 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है. करीब 12 से 15 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. 4-5 नागरिक भी पत्थरबाजी में घायल हुए हैं. पुलिस दंगा और आगजनी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नागपुर ग्रामीण पुलिस को सहायता के लिए बुलाया गया है. अफवाहें फैलने से रोकने के लिए साइबर पुलिस की मदद ली जा रही है. 25-30 दोपहिया वाहन जलाए गए हैं, जबकि 2 से 3 कारें को भी फूंका गया है. 

Advertisement

बिना जरूरत घर से बाहर न निकलेंः नागपुर पुलिस कमिश्नर 

नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंद्र सिंगल ने बयान जारी कर बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि एक फोटो जलाने की घटना के बाद लोग इकट्ठा हुए थे. उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर हमने तुरंत कार्रवाई की. वे मेरे कार्यालय भी आए थे, जहां उन्हें बताया गया कि जिन नामों का उन्होंने जिक्र किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज की हिंसा रात करीब 8-8:30 बजे हुई. ज्यादा वाहन नहीं जलाए गए हैं, लेकिन अब तक दो वाहनों को जलाने और पथराव की पुष्टि हुई है, पुलिस इस संबंध में व्यापक जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है, हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी नागरिकों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और कानून अपने हाथ में न लेने की सख्त हिदायत दी गई है. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना को छोड़कर, पूरे शहर में शांति बनी हुई है.

सीएम फडणवीस ने की शांति की अपील

Advertisement

नागपुर की हिंसक झड़प को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागरिक इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए. देवेन्द्र फडणवीस ने किसी भी अफवाह पर यकीन न करने और प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की है. 

गडकरी बोले- अफ़वाहों पर ध्यान न दें

केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ अफ़वाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर का इतिहास ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने के लिए जाना जाता है. मैं अपने सभी भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. सड़कों पर न निकलें. कानून व्यवस्था में सहयोग करें. शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें, जिसके लिए नागपुर जाना जाता है. मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई करेगी, जिन्होंने गलती की है या अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री को पहले ही इस स्थिति के बारे में सूचित किया जा चुका है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें. कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, प्रेम बढ़ाएं और शहर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें. यह मेरी आप सभी से विनम्र विनती है.
 

Advertisement

इलाके में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि स्थिति बिगड़ने पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और वाहनों में आग लगा दी गई. घटनास्थल से मिले वीडियो में जलते हुए वाहन और पूरे इलाके में मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. हिंसा रोकने और व्यवस्था बहाल करने के लिए झड़प शुरू होने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आगे की अशांति को रोकने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement