Advertisement

नागपुर: कोर्ट में पेशी के लिए आरोपी को गांजा सप्लाई करने पहुंचा था तस्कर, ऐसे खुल गया राज

नागपुर की एक अदालत में एक शख्स पेशी के लिए आए कैदी को गांजा सप्लाई करने पहुंच गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को उस शख्स पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उससे गांजा बरामद हुआ.

नागपुर जिला अदालत (फाइल फोटो) नागपुर जिला अदालत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर की एक अदालत में एक शख्स पेशी के लिए आए कैदी को गांजा सप्लाई करने पहुंच गया. इसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जब विचाराधीन कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया तो एक शख्स उसे गांजा सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था. 

पुलिस के मुताबिक, जब 25 वर्षीय शख्स गांजा सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.   

Advertisement

कैसे खुल गया आरोपी का राज? 

अधिकारी ने कहा कि यह जानते हुए कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए उसके दोस्त को अदालत में पेश होना था, आरोपी उसे कुछ गांजा देने के इरादे से अदालत परिसर गया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी संदिग्ध हरकतों को देख लिया.  

आरोपी से 26 ग्राम गांजा हुआ बरामद 

उसकी हरकतों पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उसे पकड़ लिया. जब उस शख्स की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 26 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसको लेकर पुलिस  ने सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.   

नागपुर जेल में मिल चुका है गांजा

बीते महीने ही नागपुर सेंट्रल जेल में चेकिंग के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल, बैटरी और गांजा मिल चुका है. जेल प्रशासन ने दो कैदियों के खिलाफ धन्तोली पुलिस से इसको लेकर शिकायत भी की थी. इस मामले में मादक पदार्थ विरोधी कानून सहित अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement