Advertisement

नागपुर: कार से उतरा नकली 'अघोरी', साइकिल से जा रहे नेता से सोने की चेन और अंगूठी ठगकर फरार

नागपुर में एक नकली अघोरी बाबा ने एक नेता को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक तीन आरोपी कार से आए थे. उन्होंने रमेश मंत्री से बात की और उन्हें अपनी बातों में फंसाकर सोने की चेन औऱ अंगूठी लेकर फरार हो गए.

नागपुर में शातिर ने नेता से सोने की अंगूठी और चेन ठग ली (सांकेतिक तस्वीर) नागपुर में शातिर ने नेता से सोने की अंगूठी और चेन ठग ली (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

नागपुर में एक नेता से ठगी का मामला सामने आया है. यहां रमेश मंत्री (70) धरमपेठ इलाके में साइकिल चला रहे थे, तभी एक कार में सवार तीन लोग उनके पास रुके. उन्होंन रमेश से पूछा कि कोई ऐसा मंदिर या फिर आश्रम बताएं जहां 'अघोरी बाबा; ठहर सकें. अघोरी बाबा के वेश में आया आरोपी भी कार में सवार था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कथित अघोरी बाबा ने जल्द ही रमेश मंत्री को अपनी आध्यात्मिक बातों में फंसा लिया और उसके लिए पूजा करने के लिए 10 रुपये के साथ-साथ सोने में कुछ मांगी. इस दौरान रमेश मंत्री ने अपनी सोने की अंगूठी और चेन को मिलाकर 4.50 लाख रुपये आरोपियों को सौंप दिए. इसके बाद कार में बैठकर रफूचक्कर हो गए.

सीताबुल्दी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इतनी तेजी से गाड़ी भगाई कि रमेश मंत्री का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े. इसके चलते उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं. इस घटना के बाद रमेश मंत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और उनकी तलाश शुरू की गई है. रमेश मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर नागपुर से 1998 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार से हार गए थे.

Advertisement

ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement