
नागपुर के इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एक पिता को बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ा. कुछ बदमाश बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे, जब पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बीच सड़क पर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचना नरेश वालदे (53) के तौर पर हुई है, जो पेशे से पेंटिंग का काम करते थे. परिजनों के मुताबिक बेटी को कुछ युवक लंबे समय से परेशान कर रहे थे. जब नरेश ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों से उनका विवाद हुआ. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
बेटी से छेड़छाड़ के विरोध में पिता की हत्या
बुधवार, 26 मार्च को नरेश वालदे अपने काम में व्यस्त थे, तभी उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और जाटतरोड़ी इलाके में मिलने के लिए बुलाया गया. जब नरेश वहां पहुंचे, तो आरोपी पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जैसे ही नरेश वहां पहुंचे, आरोपियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. नरेश की मौके पर ही मौत हो गई.
नरेश वालदे अपनी वृद्ध मां और तीन बेटियों के साथ इमामवाड़ा इलाके में रहते थे. उनकी बेटी को कई दिनों से आरोपी परेशान कर रहे थे, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. कुछ दिन पहले रात में नरेश के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया था, जिसकी शिकायत इमामवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
हत्या के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच यूनिट-4 की टीम के साथ जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम निलेश उर्फ नाना मेश्राम और ईश्वर उर्फ जैकी सोमकुवर हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.