Advertisement

नागपुर: पिता के शराब पीने की लत से नाराज था बेटा, पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में पिता के शराब पीकर गाली देने और हिंसक हो जाने से नाराज होकर बेटे ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. बेटे ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर पड़ोसियों ने कहा कि मृतक के शराब पीकर गाली गलौज करने से पूरा परिवार परेशान था.

सांकेतिक फोटो- Meta AI सांकेतिक फोटो- Meta AI
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक गांव में 22 साल के युवक ने अपने शराबी पिता की हत्या कर दी. घटना नागपुर के कुही थाना क्षेत्र के धामना गांव में हुई. मृतक की पहचान 54 साल के तुलसीराम माणिकलाल बिसेन के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी बेटे जितेंद्र बिसेन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जितेंद्र पेशे से एक रसोइया है. पुलिस के अनुसार, तुलसीराम बिसेन की पत्नी और दो बेटों सहित पूरा परिवार उनकी शराब की लत और गाली-गलौज से परेशान था. 

Advertisement

रविवार रात तुलसीराम शराब के नशे में घर लौटे और बेटे जितेंद्र से बहस करने लगे. उस समय घर में केवल जितेंद्र मौजूद था. गुस्से में आकर जितेंद्र ने अपने पिता पर लोहे की छड़ से कई बार वार किया. तुलसीराम को सिर, गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना का पता तब चला जब तुलसीराम का छोटा बेटा घर लौटा और अपने पिता को खून से लथपथ हालत में पाया. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

शुरुआती जांच में सामने आया कि तुलसीराम का नशे की लत के कारण अक्सर अपने परिवार के साथ झगड़ा होता था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह अपने पिता की आदतों और गाली-गलौज से परेशान था. पड़ोसियों के अनुसार, तुलसीराम का परिवार उनकी शराब की लत और हिंसक स्वभाव से बेहद परेशान था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement