Advertisement

नागपुर में चिकन खाने से हुई तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत? बर्ड फ्लू की आशंका

नागपुर के एक रेस्क्यू सेंटर में बीते दिनों तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत हुई थी. चारों जानवर H5N1 वायरस से संक्रमित पाए गए थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चिकन खाने के बाद तीनों बाघ और तेंदुआ संक्रमण की चपेट में आए थे.

नागपुर में बर्ड फ्लू से चार जानवरों की मौत की आशंका (फोटो- PTI) नागपुर में बर्ड फ्लू से चार जानवरों की मौत की आशंका (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक रेस्क्यू सेंटर में बीते दिनों तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत हुई थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की वजह से हुई क्योंकि चारों जानवरों ने चिकन खाया था. राज्य के वन मंत्री गणेश नाइक ने गुरुवार को कहा कि ऐसी संभावना है कि चारों जानवरों को चिकन खाने के बाद ये संक्रमण हुआ था. हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है क्योंकि अबतक लेब टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है.  

Advertisement

मंत्री ने चंद्रपुर के अपने दौरे से पहले नागपुर में कहा कि चिड़ियाघरों के अधिकारियों को जानवरों को खिलाने से पहले फूड का टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित चिड़ियाघरों को अस्थायी रूप से बंद रखने को कहा गया है.   

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं के बाद तीनों बाघों और तेंदुए को चंद्रपुर से गोरेवाड़ा बचाव केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया था. पिछले महीने के आखिर में इसी सेंटर में तीन बाघों की मौत हो गई थी. गोरेवाड़ा परियोजना के मंडल प्रबंधक शतानिक भागवत ने सोमवार को बताया कि उसके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे और 2 जनवरी को जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वे H5N1 वायरस (बर्ड फ्लू) से संक्रमित थे. 

इंसानों में बर्ड फ्लू... लक्षण, इलाज, कितना संक्रामक, आप चिकन खाते हैं उससे कितना खतरा, पढ़ें बड़े सवालों के जवाब

Advertisement

उन्होंने कहा कि सेंटर ने एक एडवाइजरी जारी कर चिड़ियाघरों को एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार डिसइंफेक्शन की प्रक्रिया चल रही है. 

मुझे अबतक लेब रिपोर्ट नहीं मिली: वन मंत्री 

इन चार जानवरों की मौत के बारे में पूछे जाने पर वन मंत्री नाइक ने गुरुवार को कहा कि मुझे अभी तक साइंटिफिक लेब से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संभावना है कि वे चिकन खाने के बाद संक्रमित हुए. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या यही कारण था. वन अधिकारी हमें बाद में मामले की जानकारी देंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement