Advertisement

टीशर्ट बनी मौत की वजह, 300 रुपये के लिए दोस्त की गला रेतकर हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर में टीशर्ट के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां टीशर्ट के 300 रुपये के लिए दो दोस्तों में लड़ाई हो गई. जिसके बाद एक दोस्त ने अपने भाई के साथ मिलकर दूसरे दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना शांतीनगर पुलिस थाना अंतर्गत कावरापेठ इलाके की है. जानकारी के अनुसार अक्षय ने ऑनलाइन टीशर्ट ऑर्डर की थी. जिसकी कीमत 300 रुपये थी. हालांकि, वह टीशर्ट उसे ठीक से नहीं आ रही थी. जिसके चलते उसने टीशर्ट को अपने दोस्त शुभम को दे दिया. लेकिन शुभम ने टीशर्ट के 300 रुपये देने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: फ्री-फायर गेम देखकर कर दिया दोस्त का मर्डर...3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

इस वजह से दोनों का आपस में झगड़ा हुआ. हालांकि, गाली गलौज के बाद शुभम ने अक्षय को 300 रुपये मुंह पर फेंक मारा. बस यही बात अक्षय को बुरी लग गई. जिसके बाद गुस्साए अक्षय ने अपने भाई प्रयाग के साथ मिलकर शुभम की गला रेतकर हत्या कर दी.

इधर हत्या की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नागपुर डीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement