Advertisement

नागपुर की आइस फैक्ट्री में फटा अमोनिया टैंक, जोरदार धमाके के बाद एक वर्कर की मौत

नागपुर स्थित बालाजी आइस फैक्ट्री में अचानक से जोरदार विस्फोट हो गया. जिस कारण फैक्ट्री में काम करने वाले एक वर्कर की मौत हो गई. जबकि, तीन वर्कर घायल हुए हैं. जिनका मायो अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

महाराष्ट्र में नागपुर स्थित आइस फैक्ट्री के अमोनिया टैंक में भीषण विस्फोट हो गया. इस कारण फैक्ट्री में काम करने वाले 70 साल के कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि, तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. घटना उप्पलवाड़ी इलाके की है. यहां शनिवार देर शाम को बालाजी आइस फैक्ट्री में अचानक से जोरदार धमाका हो गया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धमाके की आवाज सुनकर फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. वर्कर्स जान बचाने के लिए यहां भागने लगे. तुरंत कपिल नगर पुलिस को स्टेशन को सूचना दी गई. राहत बचाव कर्मी भी वहां पहुंचे. विस्फोट की चपेट में आने से 70 साल के वर्कर दुंगर सिंह रावत की मौत हो गई. 55 वर्षीय सावन बघेल, खेमू सिंह और नयन आर्या गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

उन्हें तुरंत मायो अस्पताल ले जाया गया. वहां तीनों का इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि जब ये धमाका हुआ तो चारों वर्कर अमोनिया टैंक के पास सफाई कर रहे थे. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के वाहन भी इसकी चपेट में आ गए. गाड़ियों के शीशे तक धमाके के कारण टूट गए.

पुलिस ने बताया कि मृतक दुंगर सिंह रावत मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. वह काफी लंबे समय से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे. उनके घर वालों को मौत की सूचना दे दी गई है. मामले की जांच जारी है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन कारणों से अमोनिया टैंक में विस्फोट हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement