Advertisement

काउंसलिंग कैंप के नाम पर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों से करता था दुष्कर्म, मनोवैज्ञानिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मनोवैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया है. यह मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कैंप के नाम पर बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म करता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

मनोवैज्ञानिक (Psychologist) का काम होता है काउंसलिंग करना और सही दिशा दिखाना, लेकिन नागपुर के एक मनोवैज्ञानिक ने बच्चों को सही दिशा दिखाना तो छोड़िए ,बल्कि कई बच्चियों का जीवन ही बर्बाद कर दिया. क्योंकि इस मनोवैज्ञानिक ने कई लड़कियों से दुष्कर्म किया. वहीं, जब वे बालिग हुईं और उनकी शादी हो गई तो मनोवैज्ञानिक उनकी फोटो दिखा कर ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म भी किया.

Advertisement

मनोवैज्ञानिक की उम्र 47 वर्ष है और 2 बच्चियों का बाप भी है. ये बच्चों को आवासीय मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराता था और ग्रामीण इलाके जैसे भंडारा, गोंदिया जिले से आने वाले बच्चों को परामर्श देता था. इसी "काउंसलिंग कैंप" के नाम पर बच्चों और बच्चियों को बहार लेकर जाता था और दुष्कर्म को अंजाम देता था. पिछले 15 वर्षों में आरोपी ने 50 से भी ज्यादा महिलाओं और बच्चियों को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें: नागपुर: प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाया, प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मनोवैज्ञानिक के कारनामे यहीं तक सीमित नहीं हैं. उसने अपने इलाके में कई महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की है. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है और पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है. इन्हीं हरकतों की वजह से उसे बीच सड़क कई बार पीटा भी जा चुका है. बावजूद इसके उसने अपनी हरकते नहीं छोड़ी.

Advertisement

ऐसा उजागर हुआ मामला

उसके कारनामों का मामला तब उजागर हुआ जब एक महिला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. वह महिला को बार-बार मिलने के लिए बुला रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष समिति का भी गठन किया है. साथ ही पुलिस आरोपी के खिलाफ पीड़ित अन्य महिलाओं और बच्चियों से शिकायत दर्ज कराने की भी अपील कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement