Advertisement

चेहरों पर मुस्कान, हाथों पर 'श्रीराम' के टैटू... अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 1001 लोगों के लिए आर्टिस्ट का ऑफर

महाराष्ट्र के नागपुर में टैटू आर्टिस्ट ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्तों के लिए ऑफर निकाला है. ये आर्टिस्ट 1001 लोगों के हाथों पर राम नाम का टैटू फ्री में बनाएगा. इसके लिए बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे. महिलाएं भी टैटू बनवाने पहुंच रही हैं.

राम नाम का टैटू बनवाते युवा. राम नाम का टैटू बनवाते युवा.
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

Nagpur News: 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे. इस दिन देशभर में दीपावली जैसा उत्सव होगा. यह कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा, इसे देश दुनिया के लोग देखेंगे और साक्षी होंगे. कई ऐसे भी लोग हैं, जो अयोध्या के भव्य कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पाएंगे. ये लोग प्रभु राम के लिए भक्ति दर्शाते हुए अपने हाथों पर राम भगवान के टैटू बनवा रहे हैं. ये टैटू परमानेंट हैं, जो कभी मिटने वाले नहीं हैं. ऐसे भक्तों की संख्या नागपुर में लाखों में है.

Advertisement

दरअसल, नागपुर में ऋतिक दरोडे टैटू आर्टिस्ट हैं. पिछले कई साल से वे टैटू बना रहे हैं. आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारियों के बीच ऋतिक राम भक्तों के हाथों पर श्री राम, प्रभु राम, जय श्री राम के टैटू बना रहे हैं.

टैटू आर्टिस्ट ऋतिक ने 1001 लोगों के हाथों पर फ्री में टैटू बनाने का फैसला किया है. इसके लिए बाकायदा रजिस्ट्रेशन काउंटर भी लगाया, जहां बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं. इनमें से वे 1001 लोगों को ही मुफ्त में टैटू बनाएंगे. महिलाओं ने भी पुरुषों के साथ रजिस्ट्रेशन करवाया है. महिलाएं अपने हाथों पर श्री राम, प्रभु राम व जय श्री राम का टैटू बनवा रही हैं.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की चल रही हैं तैयारियां

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के गर्भगृह में रामलला की 51 इंच लंबी मूर्ति स्थापित की जाएगी. यह मूर्ति 5 साल के बाल स्वरूप में होगी. मूर्ति में रामलला खड़े हुए दिखाए गए हैं. यह मूर्ति ऐसी है, जो राजा का पुत्र और विष्णु का अवतार लगे. रामलला की नई मूर्ति की स्थापना के साथ ही मंदिर के गर्भगृह में पुरानी प्रतिमा की फिर से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. नई मूर्ति गर्भ गृह में भक्तों के दर्शन के लिए विराजमान रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement