Advertisement

पति से हर दिन होती थी लड़ाई, महिला ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के नागपुर में घरेलू हिंसा और रोज की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में घरेलू हिंसा और रोज की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बारे में किसी को पता न चले, इसलिए महिला ने शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि हुडकेश्वर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत इंगोले नगर में 57 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में महिला (50) को गिरफ्तार किया गया है और उसके किशोर बेटे को हिरासत में लिया गया है. हुडकेश्वर पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित शराब का आदी था और अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ घरेलू हिंसा का इतिहास रखता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमरोहा: चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े सपा नेता की हत्या, प्रत्यक्षदर्शी बोला- घेरकर सिर में मारी गोली

इसी बीच रविवार शाम को तीनों के बीच बहस तब बढ़ गई जब नाबालिग बेटे ने अपने पिता को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और उनकी नाक में चोट लग गई. उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान लड़के ने एक तौलिये से अपने पिता का गला घोंट दिया और इस काम में उसकी मां ने भी मदद की. घटना के बाद मां-बेटे ने शव को एक बोरे में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की.

लड़के ने एक दोस्त से मदद मांगी, लेकिन उसने पुलिस को सूचना दे दी. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने व्यक्ति का शव बरामद कर लिया और उसकी पत्नी व बेटे को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली गई और जांच भी शुरू कर दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement