Advertisement

उद्वव ठाकरे पर जमकर बरसे नारायण राणे, बोले- उनका घर अवैध पर मैं गिराऊंगा नहीं

नारायण राणे ने उद्वव ठाकरे की रैली पर कई सवाल उठाए हैं. राणे ने कहा कि उद्वव का भाषण सिर्फ गालियां थी. उद्वव बताए उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी, कितने घरों में चूल्हे जलाए ढ़ाई वर्ष में. 

नारायण राणे नारायण राणे
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 'हिंदुत्व टोपी में नहीं दिमाग मे होना चाहिए'
  • 'उद्वव ठाकरे का घर अवैध है पर मैं गिराऊंगा नही'

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में उद्वव ठाकरे की रैली को लेकर निशाना साधा है. राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने शक्तिप्रदर्शन करते हुए रैली की. उद्वव ठाकरे को मुख्यमंत्री कहते हुए मुझे शर्म आ रही है. उन्होंने कहा, उद्वव ठाकरे मेरे घर को गिराने निकले उनका भी घर अवैध है पर मैं गिराऊंगा नही. नारायण राणे ने कहा, मुझे सब मालूम है मुंबई बम ब्लास्ट के बाद किसने किसने पैसे लिए. मैं अमित शाह से शिकायत कर सकता हूं. उन्होंने कहा, उद्वव का भाषण सिर्फ गालियां थी. बालासाहेब को सबसे ज्यादा तकलीफ उनके पुत्र ने दी है.

Advertisement

'उद्वव बताएं उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, उद्वव ठाकरे ने महाराष्ट्र के प्रतिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया, उन्होंने निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र के प्रतिमा को ठेस पहुंचाया है. राणे ने कहा, उद्वव बोलते हैं कि हमारा हिंदुत्व घर जलानेवाला नहीं घर मे चूल्हा जलानेवाला है. उद्वव बताए उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी, कितने घरों में चूल्हे जलाए ढाई वर्ष में ?  उन्होंने सुशांत का घर जलाया, उद्वव ठाकरे का भाषण बोगस था. 

'हिंदुत्व टोपी में नहीं दिमाग मे होना चाहिए'
अयोध्या मसले पर राणे ने कहा, अयोध्या में बाबरी गिराई ठाकरे तब वहां थे क्या? शिवसेना के शुरुआती संघर्ष में उद्वव ठाकरे थे क्या? हिंदुत्व टोपी में नहीं दिमाग मे होना चाहिए. उन्होंने कहा, 2019 में उद्धव ने हिंदुत्व छोड़ दिया. आप एक आईना लीजिए खुद आईने में देखिए आप क्या हैं ? 

Advertisement

'छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदुत्व का नाम लेकर छपाई चल रही है'
राणे ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदुत्व का नाम लेकर छपाई चल रही है. राज ठाकरे को मुन्नभाई बोल रहे हो. इनको दाऊद से संबंध रखनेवाले नवाब भाई चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा, बीजेपी का दाऊद से संबंध होने का सवाल ही नही उठता, केंद्र कार्रवाई कर रहा है दाऊद के खिलाफ.

'उद्वव ठाकरे ने जो भाषण दिया उसे सुन कर दुख हो रहा है'
ज्ञानवापी मंजिद में शिवलिंग मिलने पर नारायण राणे ने टिप्पणी करने से मना कर दिया. कहा, नो कॉमेंट्स, बहुत हुआ ये सब. उन्होंने कहा, मुंबई में अब तक 75 फीसदी नालासफाई हो जानी चाहिए थी. पर कमीशन के चक्कर मे काम नही हो रहा. ऐसे में मानसून में आम जनता को तकलीफ होगी. जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने देवेंद्र फडणवीस के बारे में कहा कि उनका वजन है. उन्होंने कहा कि उद्वव ठाकरे ने जो भाषण दिया उसे सुन कर दुख हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement