Advertisement

उद्धव को 'थप्पड़' मारने वाले बयान पर अड़े नारायण राणे, बोले- मैंने क्या गलत कहा?

राणे ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे अच्छे स्वभाव का फायदा उठाया है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं योजनाओं और ऐतिहासिक कदमों के बारे में प्रचार करने को लेकर थी.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • नारायण राणे ने अपने बयान का किया बचाव
  • लोगों ने मेरे अच्छे स्वभाव का फायदा उठाया: राणे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 'थप्पड़' मारने की बात कह कर गिरफ्तार किए जाने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें अगले हफ्ते 30 अगस्त और 6 सितंबर को रायगढ़ में पेश होने को कहा गया है. पहले कोर्ट ने राणे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब नारायण राणे ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपने दिए गए बयान का बचाव किया है. 

नारायण राणे ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि मैंने क्या गलत कहा? राणे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना द्वारा मेरे खिलाफ दर्ज मामलों के खिलाफ आज (बुधवार) मैंने बॉम्बे हाईकोर्ट से संपर्क किया था. जिसमें महादेव और बॉम्बे हाईकोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है. इससे पता चलता है कि देश में कानून का राज है. 

ये भी पढ़ें- नारायण राणे के बयान से बीजेपी ने काटी कन्नी, फडणवीस बोले- संयम बरतना चाहिए था

राणे ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे अच्छे स्वभाव का फायदा उठाया है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं योजनाओं और ऐतिहासिक कदमों के बारे में प्रचार करने को लेकर थी. राणे ने कहा कि पीएम के निर्देश पर मैंने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. दो दिन का अंतराल है, लेकिन मैं परसों सिंधुदुर्ग से अपनी यात्रा फिर से शुरू करूंगा. 

वहीं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ नासिक में दर्ज प्राथमिकी में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी है. उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने मांग की, कि गिरफ्तारी से राहत उनके खिलाफ दर्ज तीन अन्य प्राथमिकी तक बढ़ाई जानी चाहिए. अदालत अब राणे की याचिका पर 17 सितंबर को सुनवाई करेगी.

Advertisement

क्या है मामला

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दावा किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ये भूल गए थे कि देश कब आजाद हुआ था. उन्होंने ये भी दावा किया था साल भूलने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी से पूछा था.  इस पर राणे ने कहा था, 'ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को ये नहीं पता कि हमें आजाद हुए कितने साल हो गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था. अगर मैं वहा होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारता.'

हालांकि इस पूरे मामले में राणे ने मंगलवार को आजतक से हुई खास बातचीत में कहा, 'वे मुझसे डरते हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. मैंने कुछ गलत नहीं कहा.' उन्होंने अपने थप्पड़ वाले बयान को दोहराते हुए कहा, 'अगर मैं वहां होता तो मैं उन्हें (उद्धव ठाकरे) थप्पड़ मार देता.' उन्होंने कहा कि उस दिन होता तो, ऐसा करता. ऐसा मैंने आज के लिए नहीं कहा था. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement