Advertisement

PM मोदी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र दौरे पर, नौसेना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर, 2023 को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे और राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मालूम हो कि हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.

नरेंद्र मोदी-फाइल फोटो नरेंद्र मोदी-फाइल फोटो
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर, 2023 को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे और राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम इसके बाद सिंधुदुर्ग में 'नौसेना दिवस 2023' समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री तारकरली समुद्र तट, सिंधुदुर्ग से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के 'ऑपरेशनल प्रदर्शन' को भी देखेंगे.

Advertisement

मालूम हो कि हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. सिंधुदुर्ग में 'नौसेना दिवस 2023' समारोह छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि के तौर पर मनाया जाता है.

हर साल नौसेना दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों द्वारा 'ऑपरेशनल प्रदर्शन' आयोजित करने की परंपरा है. इस 'ऑपरेशनल प्रदर्शन' के जरिए भारतीय नौसेना द्वारा किए गए मल्टी-डोमेन ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं को देखने का मौका मिलता है. यह जनता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नौसेना के योगदान को रेखांकित करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement