Advertisement

Highway Accident Maharashtra: तेज रफ्तार और ब्रेक फेल के कारण मुंबई-आगरा हाईवे पर दो बड़े हादसे, 4 की मौत, 7 घायल

महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई-आगरा हाईवे पर दो बड़े हादसों में चार लोगों की मौत और सात गंभीर घायल हो गए. पहले हादसे में गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को कुचल दिया, जबकि दूसरे में ब्रेक फेल ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • नासिक,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह हादसे शनिवार और शुक्रवार रात को हुए, जिनमें से एक हादसा तेज रफ्तार और गलत दिशा में चल रहे ट्रक के कारण हुआ. जबकि दूसरा ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.

Advertisement

पहली दुर्घटना शनिवार सुबह 11 बजे मालेगांव तालुका के डेरेगांव गांव के पास हुई. यहां तेज रफ्तार एक कंटेनर ट्रक गलत दिशा में आ रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया और सामने से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा को कुचल दिया. इस हादसे में ऑटो चालक और दो महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- नासिक के चांदवड में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं, महिला की मौत, 21 घायल

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.

ब्रेक फेल होने से ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी

वहीं, दूसरी दुर्घटना शुक्रवार देर रात राहुद घाट सेक्शन, चांदवड़ के पास हुई. यहां तेज रफ्तार ट्रक स्लोप पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया और आगे चल रही 7 से 8 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

पुलिस ने दोनों हादसों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया, पहले हादसे में ट्रक गलत दिशा से आकर ऑटो-रिक्शा पर पलट गया, जबकि दूसरे हादसे में ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से कई गाड़ियों को टक्कर लगी. दोनों ही मामलों में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक चालकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement