Advertisement

नासिक के जिला अस्पताल में सक्शन मशीन का पाइप टूटा, मचा हड़कंप

नासिक के जिला सिविल अस्पताल में अचानक तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर जब लोग उस दिशा में पहुंचे तब वहां सक्शन मशीन का पाइप ब्रेक हो गया था. सक्शन मशीन की पाइप से धुआं निकल रहा था.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां (प्रतीकात्मक तस्वीर) मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नासिक,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • पाइप टूटने से मचा हड़कंप, निकल रहा था धुआं
  • समय रहते बदल दी गई पाइप, कोई नुकसान नहीं

महाराष्ट्र के नासिक स्थित जिला सिविल अस्पताल में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. नासिक जिला सिविल अस्पताल में रविवार को सक्शन मशीन का पाइप टूट गया. छोटे बच्चो के वार्ड में हवा सप्लाई करने वाली सक्शन मशीन की पाइप टूटने से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने हालात पर काबू पाया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नासिक के जिला सिविल अस्पताल में अचानक तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर जब लोग उस दिशा में पहुंचे तब वहां सक्शन मशीन का पाइप ब्रेक हो गया था. सक्शन मशीन की पाइप से धुआं निकल रहा था. छोटे बच्चों के वार्ड में प्राकृतिक हवा की सप्लाई करने वाली सक्शन मशीन के टूटे पाइप से धुआं निकलता देख मौके पर हड़कंप मच गया.

लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया. समय रहते ही टूटी पाइप को बदल दिया गया. इस घटना से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, इस घटना के बाद कई तरह की अफवाहें भी फैलीं और अस्पताल प्रशासन को इसे लेकर स्पष्टीकरण भी देना पड़ा.
 
नासिक जिला सिविल अस्पताल के सर्जन निखिल सैंदाने ने कहा कि कोरोना के अस्पताल की ऑक्सीजन लाइन और यह पाइप लाइन अलग है. बता दें कि पिछले महीने नासिक में ही बड़ा हादसा हो गया था. तब ऑक्सीजन लीक होने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

(प्रवीण ठाकरे का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement