Advertisement

नासिक में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए, लोगों में फैल गई दहशत

महाराष्ट्र के नासिक में लोगों ने तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इन झटकों की तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 रही है. किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के बीच भय का माहौल है. शुरुआत में इन झटकों का सही कारण समझ में नहीं आने के कारण सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी.

नासिक में भूकंप के झटके नासिक में भूकंप के झटके
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:12 AM IST

महाराष्ट्र के नासिक में लोगों ने तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इन झटकों की तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 रही है. किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के बीच भय का माहौल है. तीन लगातार आए भूकंप झटकों की वजह से सभी डर गए हैं. प्रशासन सभी से ना घबराने की अपील कर रहा है.

Advertisement

नासिक में भूकंप के तीन झटके

वैसे शुरुआत में इन झटकों का सही कारण समझ में नहीं आने के कारण सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी.  सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि आसमान में आवाज आई और जमीन हिल गई. स्थानीय शिवसेना नेता विट्ठलराव अपसुंदे ने बताया कि सबसे ज्यादा झटके जम्बूतके गांव महसूस हुए. तहसीलदार पंकज पवार ने प्रशासन की ओर से न घबराने की अपील की है, लेकिन नागरिकों में भय का माहौल फैल गया है. डिंडोरी तालुका ने अतीत में 3 रिक्टर पैमाने से बड़े भूकंप दर्ज नहीं किए हैं.  हालांकि, पास के पेठ और सुरगना तालुकों में भूकंप की खबरें आती रहती हैं. 

लद्दाख-गुजरात में आते रहते भूकंप

जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों में गुजरात के कच्छ और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लेह से 164 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में कुछ दिन  पहले भूकंप के झटके महसूस हुए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. वहीं गुजरात वाले भूकंप की बात करें तो कच्छ इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी. पिछले महीने इस जिले में सात बार भूकंप के झटके लगे थे. इन झटकों की तीव्रता 3 से ऊपर ही थी. कच्छ अति उच्च जोखिम भूकंपीय क्षेत्र (very high risk seismic zone) माना जाता है.       

Advertisement

प्रवीन ठाकरे की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement