Advertisement

नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसपैठ क्यों? डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसपैठ करने के मामले में नासिक पुलिस ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली है. उससे बाद अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एसआईटी से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में बीते साल की तरह इस साल भी दूसरे समुदाय के युवकों के जबरन घुसने का मामला सामने आया है. दो दिन पहले की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है.  

इस मामले में नासिक पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है तो वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दे दिए हैं. आदेश के मुताबिक, एडीजी रैंक के अधिकारी इस मामले में जांच करेंगे. वहीं बीते साल भी ऐसी ही कोशिश की गई थी, उस मामले में भी एसआईटी जांच करेगी.  

Advertisement

 

पुलिस ने 5 युवकों को किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले में नासिक पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है. नासिक के आईजी बीजी शेखर ने बताया कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. यह घटना बीती 13 मई की है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई थी कि 10-12 युवक जबरन मंदिर में घुस गए. उनके पास हरी चादर और फूलों के गुच्छे थे. 

पहली बार नहीं हुई ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है, जब किसी गैर हिंदू समुदाय के लोगों ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश की हो. इससे पहले भी ऐसी कोशिश हो चुकी है. दरअसल बीते साल एक खास समुदाय के लोगों ने मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर जाने की कोशिश की थी. इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement