Advertisement

NCP में घमासान के बीच बेंगलुरु में टला दूसरा विपक्षी महाजुटान, अब 17-18 जुलाई को बैठक

एक तरफ महाराष्ट्र में NCP में घमासान के बाद अजित पवार महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में तय की गई विपक्षी महाजुटान की दूसरी बैठक टल गई है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि बैठक मॉनसून सत्र के चलते रद्द की गई है.

23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई थी. (File Photo) 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई थी. (File Photo)
राहुल गौतम/रोहित कुमार सिंह
  • मुंबई/पटना ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में NCP के अंदर हुए सियासी घमासान के बाद अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई विपक्षी महाजुटान की बैठक भी टल गई है. जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात कंफर्म की है. उन्होंने कहा है कि बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है. बैठक की नई तारीख भी तय हो गई है. अब यह बैठक 17-18 जुलाई को होगी. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच इस बैठक के टलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा की मॉनसून सत्र बैठक होने का कारण इस मीटिंग को टाल दिया गया है. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया था, क्योंकि नीतीश और तेजस्वी विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे.

पटना में हुई थी महाजुटान की पहली बैठक

बता दें कि 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई थी. इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए थे. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे थे.

Advertisement

पिछली बैठक में एकजुटता पर बनी थी सहमति

बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई थी. बैठक के बाद सभी नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की थी. इसमें सभी नेताओं ने कहा था कि अगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर सहमति बनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी ने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

बैठक में तय होना था कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

इस बैठक में ही तय किया गया था कि अगले महीने होने वाली दूसरी बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. दूसरी बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा भी होने वाली थी. पिछली बैठक में एक साथ चलने पर सहमति बनी थी. इसके बाद अगली बैठक में तय होना था कि कौन कहां से लड़ेगा. 

पहले शिमला में होनी थी बैठक

पहले शिमला में 12 जुलाई को दूसरी बैठक तय की गई थी. तब प्रेस कांफ्रेसं के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम 12 जुलाई को शिमला में फिर से मिल रहे हैं, जिसमें हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. हालांकि, बाद में मीटिंग की तारीफ और स्थान में बदलाव हो गया था. शरद पवार ने कहा था कि बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. पिछली बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement