Advertisement

Navi Mumbai First Metro: 13 साल बाद नवी मुंबई में शुरू हुई पहली मेट्रो, जानें टाइमिंग, रूट, किराया समेत सबकुछ

इस मेट्रो का नियमित परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है, जिसमें हर 15 मिनट के अंतराल के साथ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच यह मेट्रो हर रोज़ चलायी जायेगी.

Navi Mumbai First Metro Line Navi Mumbai First Metro Line
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

तकरीबन 13 साल के लंबे इंतज़ार के बाद नवी मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए आज मेट्रो की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. आज बेलापुर मेट्रो स्टेशन से 6 बजे पहली मेट्रो चलाई गई, जिसमें भारी भीड़ भी देखी गई. नवी मुंबई के बेलापुर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यह मेट्रो पेंधर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी, जिसमें कुछ 11 मेट्रो स्टेशन होंगे और ये 11.10 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी.

Advertisement

नवी मुंबई को लोगों को मिली पहली मेट्रो

नवी मुंबई के लोग पिछले कुछ महीनों से इस मेट्रो के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे. पिछले 6 महीनों में इस मेट्रो के आधिकारिक उद्घाटन में 4 बार देरी की गई है और आज इस मेट्रो को बिना कोई आधिकारिक उद्घाटन के नवी मुंबईकर के लिए शुरू कर दिया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बात की घोषणा गुरुवार की थी, जिसमें उन्होंने आज से मेट्रो को शुरू करने आदेश दिया था.

टाइमिंग और रूट

इस मेट्रो का नियमित परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है, जिसमें हर 15 मिनट के अंतराल के साथ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच यह मेट्रो हर रोज़ चलायी जायेगी. ये मेट्रो सेवा पेंडार से बेलापुर टर्मिनल और बेलापुर टर्मिनल से पेंडार सेवा हर 15 मिनट में चलाई जाएगी. ये मेट्रो सिडको द्वारा बनाई गई है जिसमें लोगों के आरामदायक और आसान सफ़र के लिए सारी सुविधा दी गई हैं.

Advertisement

किराया

इस मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकट का किराया 0-2 किमी के लिए 10 रुपये, 2-4 किमी के लिए 15 रुपये,  4-6 किमी के लिए 20 रुपये, 6-8 किलोमीटर के लिए 25 रुपये,  8-10 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 10 किमी से आगे 40 रूपे निर्धारित किया गया है.

जमकर हुई सियासत

नवी मुंबई मेट्रो को लेकर सियासत भी काफ़ी तेज़ थी. इस मेट्रो को बनकर 5 महीनों से अधिक का समय हो गया था और तब भी इस मेट्रो को आम लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया था, जिस पर शिवसेना (यूबीटी ) नेता आदित्य ठाकरे ने काफ़ी सवाल उठाये थे. 

लोगों में उत्साह

आम नवी मुंबईकर इस मेट्रो के शुरू होने के बाद काफ़ी अधिक खुश हैं,इस मेट्रो के शुरू होने के बाद यात्रा का समय भी बचेगा और यात्रा आरामदायक भी होगी. पहले लोगों को इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए बस और ऑटो का सहारा लेना पड़ता था और समय में अधिक लगता था. मगर इस मेट्रो के शुरू होने बाद लोग बेहद खुश हैं और उनके मुताबिक़ ये मेट्रो बेहद ज़रूरी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement