Advertisement

मुंबई: अधिकारी बनकर पांच सितारा होटलों में चोरी करता था बुजुर्ग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने 63 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक को गिरफ्तार किया है जो खुद को एमएनसी कंपनी का एक वरिष्ठ अधिकारी बताकर पांच सितारा होटलों को धोखा दे रहा था. पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु के तूतुकुड़ी का निवासी विंसेंट जॉन एक सीरियल अपराधी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:07 AM IST
  • पांच सितारा होटलों में चोरी करता था बुजुर्ग
  • खुद को MNC कंपनी का बताता था अधिकारी
  • कई राज्यों में दर्ज हैं धोखाधड़ी के केस

नवी मुंबई पुलिस ने 63 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक को गिरफ्तार किया है जो खुद को एमएनसी कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी बताकर पांच सितारा होटलों को धोखा दे रहा था. पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु के तूतुकुड़ी का निवासी विंसेंट जॉन एक सीरियल अपराधी है, जिसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी के 187 मामले दर्ज हैं. जॉन के खिलाफ दर्ज ज्यादातर मामले शीर्ष पांच सितारा होटलों के हैं, जहां वह रुका, भोजन का आनंद लिया, शराब का सेवन किया और फिर होटल का कुछ कीमती सामान और शराब लेकर गायब हो गया.

Advertisement

आरोपी 12 से 14 दिसंबर के बीच नवी मुंबई के वाशी के तुंगा होटल में ठहरा था और होटल में एक प्रेसिडेंशियल सुइट कमरा बुक किया था. जॉन ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में बात की और अच्छी तरह से कपड़े पहने और होटल के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह एमएनसी का शीर्ष अधिकारी है. होटल में ठहरने के दौरान, जॉन ने रूम सर्विस के लिए फोन किया और शराब की बोतलें, इंपोर्टिड सिगरेट और महंगा खाना ऑर्डर किया.

देखें आजतक LIVE TV

14 दिसंबर को, उसने होटल कर्मचारियों और कुछ प्रतिनिधियों के लिए सम्मेलन कक्ष बुक किया और एक दर्जन से अधिक लोगों के लिए एक बुफे भी ऑर्डर किया. फिर सम्मेलन में प्रस्तुति के लिए एक लैपटॉप भी मांगा. वाशी विभाग के एसीपी विनायक ने कहा कि होटल के कर्मचारियों ने बैठक के लिए पूरी तैयारी की, जबकि जॉन होटल से बिना कोई भुगतान किए अपने सामान के साथ भाग गया. होटल में दोपहर को जॉन की तलाश शुरू हुई और पता चला कि वह अपने सामान के साथ निकल गया था.

Advertisement

इसके बाद वाशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. मोबाइल लोकेशन पर वाशी पुलिस के कर्मचारियों ने जॉन को ठाणे के घोडबंदरराड में ट्रैक किया और 15 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान, जॉन ने खुलासा किया कि वह रहने के लिए काफी समय से ऐसा ही करता था. वह सभी शराब, सिगरेट बेचता था जिसे वह ऑर्डर कर होटल में मंगाता था. यही नहीं, वह होटल के कर्मचारियों से कीमती सामान और गैजेट्स भी लेता था. जॉन थोरिनाथन, माइकल जोसेफ, दिलीप स्टीफन, माइकल फर्नांडो, विजय करण, राजीव देसाई, निर्मल, एसपी कुमार, संजय मचादो, संजय राणे और रवि आनंद जैसे नाम रखकर वह कांड करता था. जॉन के खिलाफ महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु के विभिन्न शहरों में लगभग 187 ऐसे ही मामले दर्ज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement