Advertisement

'आज शनिवार है और महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए', सांसद नवनीत राणा ने फिर किया हमला

अमरावती सांसद नवनीत राणा आज फिर से अमरावती में हैं. यहां वो एक बार फिर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इससे पहले अपने एक सियासी बयान से उन्होंने राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है.

सांसद नवनीत राणा (फोटो- पीटीआई) सांसद नवनीत राणा (फोटो- पीटीआई)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • आज हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी नवनीत राणा
  • 36 दिन बाद अमरावती जा रही है राणा

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि वक्त आ गया है कि महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए. हालांकि नवनीत राणा ने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को शनि लग गया है और इसे दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही हूं. बता दें कि आज रामनगर के प्रसिद्ध मंदिर में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. पुलिस ने इसके लिए उन्हें अनुमति भी दे दी है. 

Advertisement

अमरावती जा रहीं नवनीत राणा ने नागपुर एयरपोर्ट पर कहा कि उन्होंने दिल्ली में शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहां पर सुरक्षा भी थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है कि महाराष्ट्र में उनके हनुमान चालीसा पढ़ने पर विवाद क्यों है? इसका विरोध क्यों हो रहा है. नवनीत राणा ने कहा कि आज शनिवार है और मेरे महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए. 

सांसद नवनीत राणा ने कहा कि वो लगभग 36 दिनों के बाद विदर्भ आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम का इतना विरोध क्यों हो रहा है? नवनीत राणा ने कहा, "राम और हनुमान का महाराष्ट्र में इतना अनादर क्यों हो रहा है, लेकिन ये शनि जो हमारे महाराष्ट्र में आ गया है इसे जाना ही चाहिए इसके लिए मैं आरती करूंगी और हनुमान चालीसा का पाठ करूंगी. 

Advertisement

नवनीत राणा के समर्थकों का कहना है कि सांसद और उनके पति रवि राणा के अमरावती पहुंचने पर एक बाइक रैली निकाली जाएगी इसके बाद हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा. 8 बजे रात को सभी लोग हनुमान मंदिर पहुंचेंगे और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. 

इसी बीच अमरावती में नवनीत राणा के पोस्टरों में कई बीजेपी नेताओं की तस्वीरें हैं, इस पर नवनीत राणा से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पोस्टर में उन नेताओं की तस्वीरें हैं जो भगवान राम को मानते हैं और इसके लिए सभी को खुश होना चाहिए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement