Advertisement

महाराष्ट्रः अमरावती में दंगे की थी बड़ी साजिश, नवाब मलिक ने BJP पर फोड़ा ठीकरा

नवाब मलिक ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में दंगे की बड़ी साजिश थी. बीजेपी नेता अनिल बोंडे और अन्य ने इस साजिश के तहत अमरावती शहर में पथराव और आगजनी की.

नवाब मलिक (फाइल फोटो) नवाब मलिक (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • नवाब मलिक बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
  • अनिल बोंडे और आशीष शेलार की भूमिका पर उठाए सवाल

महाराष्ट्र के अमरावती में पिछले दिनों त्रिपुरा हिंसा को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया था. अमरावती में पुलिस प्रशासन को हालात नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा था. इसे लेकर अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है.

नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी की ओर से बंद का आह्वान किया गया था और पूरे महाराष्ट्र में तनाव और दंगे पैदा करने की बड़ी साजिश थी. बीजेपी नेता अनिल बोंडे और अन्य ने इस साजिश के तहत अमरावती शहर में पथराव और आगजनी की. मुंबई से भी मोटी रकम वहां गई. महाराष्ट्र की जनता सच्चाई जानती है. बीजेपी की ओर से गंदी राजनीति की जा रही है. उन्होंने अमरावती की हिंसा में रजा अकादमी की भूमिका को संदिग्ध बताया और कहा कि पुलिस इसकी भी जांच करेगी.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आशीष सेलार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वे रजा अकादमी के दफ्तर में क्या कर रहे थे. मेरे पास तस्वीरें हैं. उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है. कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से नांदेड़, मालेगांव और अमरावती जैसे स्थलों पर बंद का आह्वान किया गया था. पुलिस ने हालात को अच्छे से नियंत्रित किया.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. पश्चिम बंगाल के चुनाव ने भी ये साबित कर दिया. चुनाव के बाद अब सभी नेता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने शरद पवार को भी नोटिस दिया था जिसे वापस ले लिया गया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी हमला बोला और कहा कि वे कहते हैं, महाराष्ट्र सरकार लक्ष्मी मां नामक चुंबक से चल रही है. ये लक्ष्मी मां का अपमान है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे चुंबक हैं. हमें दिल्ली नीचे नहीं ले जा सकती. हम बीजेपी से नहीं डरते.

Advertisement

सैम डिसूजा का बयान दिल्ली में दर्ज करने पर उठाए सवाल

समीर वानखेड़े ने अपने पिता के जरिए मानहानि का मामला दायर किया है. उनके परिवार ने एससी-एसटी आयोग से भी संपर्क किया है. क्रूज मामले को लेकर तीन जांच चल रही है. इन सबको लेकर नवाब मलिक ने कहा कि उस मामले में सौदा 25 करोड़ का था और रियायती दर पर 18 करोड़ में बातचीत की गई थी. हमने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

नवाब मलिक ने सैम डिसूजा का बयान एनसीबी की ओर से दिल्ली में दर्ज किए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सैम डिसूजा समीर वानखेड़े की निजी सेना हैं. मैं एनसीबी नहीं, चांडाल चौकड़ी के खिलाफ हूं. वे मुंबई में लोगों से हजारों रुपये रंगदारी वसूल रहे हैं. नवाब मलिक ने कहा कि सैम डिसूजा ने इंटरव्यू में कहा है कि वे एनसीबी के वीवी सिंह से दो मीडियाकर्मियों के जरिए मिले थे. ये दोनों ड्रग्स तस्करों से पैसे लेते थे. सब के बाद सैम डिसूजा कह रहा है कि समीर वानखेड़े निर्दोष हैं और केवल केपी गोसावी और अन्य अपराधी हैं.

काशिफ खान की गिरफ्तारी क्यों नहीं

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और साथ ही काशिफ खान की गिरफ्तारी न होने को लेकर भी सवाल उठाए. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि गोवा ड्रग्स का हब है. काशिफ सभी ड्रग तस्करों से पैसे वसूल करता है और वानखेड़े उसे बचा लेते हैं. वे फिर से समीर खान के खिलाफ जांच करना चाहते हैं. वे मुझे धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं जो होने वाला नहीं है. उन्होंने साथ ही ये भी दावा किया कि गुजरात में जलमार्ग के जरिए ड्रग्स की आपूर्ति होती है और पूरे देश में ड्रग्स गुजरात से ही सप्लाई की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement