Advertisement

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का नया हमला- 'तोता पिंजरे में जाने वाला है', बताया क्रूज पार्टी के 'दाढ़ीवाले' शख्स का नाम

ड्रग्स केस मसले पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नया दावा किया है. नवाब मलिक ने पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (फाइल फोटो) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (फाइल फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई ,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर नए आरोप लगाए
  • नवाब मलिक बोले कि क्रूज पर 'दाढ़ीवाला' शख्स काशिफ खान था

ड्रग्स केस मसले पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नया आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है. नवाब मलिक का कहना है कि उस दाढ़ीवाले शख्स का नाम काशिफ खान है. नवाब ने दावा किया कि वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है, जो कि क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराता था. नवाब मलिक ने कहा कि काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है.

Advertisement

नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर भी हमला बोला. वह बोले, 'तोता अब पिंजरे में जाने वाला है.'

दाढ़ीवाले का नाम काशिफ खान है, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है. वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची, इस्तेमाल की जाती है. वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है. क्रूज पर उस दिन एक पार्टी काशिफ खान ने भी दी थी. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इनवाइट किया था.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक

नवाब मलिक बोले - समीर वानखेड़े के काशिफ खान से अच्छे संबंध

मलिक ने आगे दावा किया कि उन्होंने काशिफ खान के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो निकाला है, जिसमें शाम 6 बजर 23 मिनट पर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रूज पर दिख रहा है. मैंने समीर वानखेड़े से पूछा था कि उन्होंने उस दाढ़ीवाले से पूछताछ क्यों नहीं की, इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. यह दाढ़ीवाला फैशन के नाम पर देश में ड्रग्स, पोर्नोग्राफी का धंधा करता है. सेक्स रैकेट चलाता है. समीर वानखेड़े के उनसे अच्छे संबंध हैं. मलिक ने मुताबिक, एक अधिकारी ने उनको बताया कि कई बार उन्होंने काशिफ खान पर छापेमारी की कोशिश की, लेकिन समीर वानखेड़े ने इससे रोक दिया.

Advertisement

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर भी हमला बोला. वह बोले कि अब ड्रग्स केस में लोगों को पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं. पकड़वाने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं.

मलिक ने कहा, 'वानखेड़े ने पहले लोगों को कहा कि उनके परिवार को, मृत मां को मामले में घसीटा जा रहा है. लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया. मैंने बर्थ सर्टिफिकेट दिखाया था जिसमें उनके पिता के नाम के साथ दाऊद लिखा हुआ था.' मलिक ने आरोप लगाया कि NCB ने फर्जी तरीके से इस मामले में एक नाइजीरिया के शख्स को पकड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement