Advertisement

NCB ने ड्रग्स पेडलर को दबोचा, दाऊद से भी बड़ा डॉन बनने की थी ख्वाहिश

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई के लोखंडवाला इलाके से एक गैंगस्टर और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इब्राहिम मुजावर के रूप में कई गई है जिसने अपना उपनाम इब्राहिम कासकर बताया है. इब्राहिम कासकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम है.

 NCB ने ड्रग्स पेडलर को किया अरेस्ट NCB ने ड्रग्स पेडलर को किया अरेस्ट
दिव्येश सिंह/सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • NCB ने कुख्यात ड्रग्स पेडलर को किया अरेस्ट
  • दाऊद के पिता के नाम पर रखा था अपना नाम
  • बनना चाहता था दाऊद इब्राहिम से बड़ा डॉन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई के लोखंडवाला इलाके से एक गैंगस्टर और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इब्राहिम मुजावर के रूप में की गई है जिसने अपना उपनाम इब्राहिम कासकर बताया है. इब्राहिम कासकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम है.

इब्राहिम मुजावर को 100 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. इब्राहिम ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से काफी प्रभावित था और वह उससे भी बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था. इब्राहिम अपनी मर्सिडीज कार से ड्रग्स की सप्लाई करता था जिसे एनसीबी ने जब्त कर लिया है.

Advertisement

असल में, एनसीबी ने डोंगरी दक्षिण मुंबई में तीन स्थानों पर छापा मारा था, जहां इब्राहिम को ड्रग्स की सप्लाई करने करने वाले को चरस के साथ दबोचा गया था. एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'प्रारंभिक जांच में इब्राहिम ने खुलासा किया कि जब्त ड्रग दक्षिण मुंबई के डोंगरी के आसिफ राजकोटवाला से उसे मिला था. एनसीबी मुंबई की टीम ने डोंगरी से आसिफ राजकोटवाला को गिरफ्तार किया है. आसिफ के पास से चरस भी बरामद की गई थी.' 

जब्त मर्सिडीज कार

इब्राहिम और आसिफ पिछले एक साल से साथ काम कर रहे थे. इब्राहिम पर मुंबई में स्थानीय पुलिस स्टेशन में आईपीसी के तहत पुलिसकर्मियों पर हमले और हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं. फिलहाल इब्राहिम इन मामलों में जमानत पर बाहर था. 

एनसीबी अफसरों को संदेह है कि आसिफ और इब्राहिम एक बड़े ड्रग मॉड्यूल का हिस्सा थे. लिहाजा उनसे पूछताछ की जा रही है. इब्राहिम को पश्चिमी मुंबई में उसके लिए काम करने वाले अन्य पैडलर्स से पूछताछ की जा रही है, जबकि आसिफ पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. 

Advertisement

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, "इब्राहिम एक कुख्यात गैंगस्टर और ड्रग पेडलर है और उसकी गिरफ्तारी से एक बड़े मॉड्यूल पर नकेल कसने में मदद मिलेगी जिसका वह हिस्सा था. हम लगातार मुंबई शहर के विभिन्न हिस्सों में भी ऐसे पेडलर्स को लेकर छापेमारी कर रहे हैं."

डॉन छोटा राजन के भाई के खिलाफ केस

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई के खिलाफ मुंबई में जबरन वसूली का मामला दर्ज है. छोटा राजन का आरोपी भाई और एक अन्य आरोपी मामले में वांछित है. उस पर कथित तौर पर एक कमेटी के सदस्यों को धमकाने और जबरन वसूली की मांग करने का आरोप है.

मुंबई में पंतनगर पुलिस ने दीपक निकल्जे के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई है. मामले में दो आरोपियों दीपक निकल्जे और मुकेश पटेल का नाम सामने आया है. इनके खिलाफ जबरन वसूली और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कमेटी के एक सदस्य की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में छानबीन जारी है.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement