
क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताया. NCB ने कहा, क्रूज पर 2 अक्टूबर को की गई रेड और कार्रवाई नियमों के मुताबिक थी और जांच के बाद ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
NCB डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि नियमों के मुताबिक, एनसीबी गवाहों को लेकर क्रूज पर पहुंची थी. अभी तक 9 स्वतंत्र गवाह इस केस में शामिल हुए हैं. एनसीबी 2 अक्टूबर की रेड से पहले इन्हें नहीं जानती थी.
एनसीपी ने लगाए थे आरोप
दरअसल, शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. इसके बाद से इस मामले में राजनीति तेज हो गई है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीबी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं मलिक ने एनसीबी की रेड को फर्जी बताते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा नेताओं को छोड़ दिया गया.
बाकी लोगों को क्यों छोड़ा गया?
एनसीपी द्वारा लगाए गए कुछ लोगों को छोड़ने के आरोप के जवाब में NCB ने कहा, पूछताछ के बाद 6 लोगों को जाने दिया गया. जबकि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान इन्हें जरूरत पड़ने पर फिर बुलाया जा सकता है. बाद में पूछताछ और खुलासे के आधार पर 10 लोगों को और गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक 18 लोग इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
2 अक्टूबर को 8 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
एनसीबी ने कहा, एजेंसी पेशेवर दृष्टिकोण का अनुसरण करता है. हम सार्वजनिक स्रोतों और इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हैं. 2 अक्टूबर को खुफिया सूचना के आधार पर हमने अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर छापा मारा और 8 लोगों को पकड़ा और बड़ी मात्रा में ड्रग्स और 1 लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई.
एनसीबी की कार्रवाई के दौरान स्वतंत्र सार्वजनिक गवाहों की आवश्यकता होती है. ऐसे में हमारे पास वक्त नहीं होता कि हम गवाहों के बैकग्राउंड की जांच कर सकें. इस केस में 9 स्वतंत्र गवाह शामिल हैं. हम इन्हें पहले से नहीं जानते थे. इतना ही नहीं एनसीबी ने कहा, हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए किसी भी व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया गया.