Advertisement

कांग्रेस-शिवसेना के उम्मीदवार उतारने से शरद पवार नाराज, बोले- गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे MVA के सहयोगी दल

एनसीपी बुधवार को करीब पांच सीटों का ऐलान करेगी. संभावना है कि जयंत पाटिल मीडिया से बात करेंगे और पांच सीटों की घोषणा करेंगे. पार्टी की संसदीय बैठक में 10 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई है.

शरद पवार (फाइल फोटो) शरद पवार (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

महाराष्ट्र में विपक्ष के राज्य स्तरीय गठबंधन महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ती दिख रही है. गठबंधन के अन्य दलों की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान करने पर एनसीपी ने नाराजगी जताई है. एनसीपी की आंतरिक बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि MVA के सहयोगी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. आज तक के पास बुधवार को हुई एनसीपी की संसदीय बैठक की अंदरूनी जानकारी है. 

Advertisement

संसदीय बैठक में शरद पवार ने कहा कि MVA के अन्य सहयोगी दलों ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. पवार ने कहा कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा, 'एमवीए को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ सीटों की घोषणा करनी चाहिए थी. एमवीए के सभी नेताओं को एक साथ आना चाहिए था और एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी.'

'जब चर्चा चल रही थी तो क्यों अलग-अलग उतारे उम्मीदवार'

शरद पवार ने यह भी कहा कि जब सीट बंटवारे पर चर्चा अभी चल रही थी तो एमवीए भागीदारों की ओर से अलग-अलग सीटें क्यों घोषित की गईं? पहले कांग्रेस और फिर उद्धव ठाकरे शिवसेना की ओर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद अब शरद पवार की पार्टी एनसीपी भी अलग से अपनी सीटों की घोषणा करेगी. शुरुआत में एमवीए को एक जॉइंट प्रेस कान्फ्रेंस में एक साथ सीटों की घोषणा करनी थी लेकिन अब सभी पार्टियां अलग-अलग सीटों और उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. 

Advertisement

पांच सीटों की घोषणा करेगी एनसीपी

एनसीपी बुधवार को करीब पांच सीटों का ऐलान करेगी. संभावना है कि जयंत पाटिल मीडिया से बात करेंगे और पांच सीटों की घोषणा करेंगे. पार्टी की संसदीय बैठक में 10 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बुधवार को 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें से कई सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी. इनमें सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट भी शामिल है. वहीं कांग्रेस महाराष्ट्र की 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement