Advertisement

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर शरद पवार का बड़ा बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार रविवार को मुंबई में एनसीपी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. राखी जाधव को नवाब मलिक की जगह एनसीपी मुंबई अध्यक्ष चुना गया है. एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान शरद पवार ने इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध पर बात की.

शरद पवार-फाइल फोटो शरद पवार-फाइल फोटो
सौरभ वक्तानिया
  • ,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध पर NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. शरद पवार ने कहा है कि भारत हमेशा फिलिस्तीन के साथ खड़ा है. यह पहली बार है जब भारत ने इजरायल को समर्थन दिखाया है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सभी फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़े थे.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार रविवार को मुंबई में एनसीपी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. राखी जाधव को नवाब मलिक की जगह एनसीपी मुंबई अध्यक्ष चुना गया है. एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान शरद पवार ने इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध पर बात की.

Advertisement

शरद पवार ने कहा, हम दुनिया में शांति चाहते हैं. अभी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है. वह पूरी जमीन फिलिस्तीन की है और उनकी जमीन पर इजरायल ने अतिक्रमण किया है. वह जगह, जमीन और मकान सब कुछ फिलिस्तीन का है. और बाद में इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया. इजरायल बाहरी है और जमीन मूल रूप से फिलिस्तीन की है. अतिक्रमण के बाद इजरायल देश बना.

शरद पवार ने आगे कहा, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी सभी के विचार फिलिस्तीन के साथ खड़े होने के समान थे, यह हमेशा भारत सरकार का रुख था. भारत कभी किसी और के साथ खड़ा नहीं हुआ. भारत हमेशा उन लोगों के साथ खड़ा रहा जो मूल रूप से खड़े थे. वहां की जमीन और मकानों के मालिक हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहली बार हमारे प्रधानमंत्री असली मुद्दे को छोड़कर इजरायल के साथ खड़े हैं. उन्होंने असली मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया. हमें अपने रुख पर स्पष्ट होना चाहिए. एनसीपी का रुख स्पष्ट होना चाहिए. हम कायम हैं वे लोग जो मूल रूप से उस भूमि के निवासी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement