
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का नाम लिए बिना कहा कि जिनके हाथ में सत्ता होती है, वे लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश करते हैं. जैसा कि मैंने उनमें से कुछ के साथ बात की, (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे कोल्हापुर में हुआ था.
शरद पवार का इशारा हसन मुश्रीफ के यहां आयकर विभाग के छापे था. शरद पवार ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और बाद में छापेमारी हुई.
शरद पवार ने कहा कि हम ऐसा पहले भी होते देख चुके हैं. हमें पता है कि कैसे एक बार फिर पार्टी को बनाना है. युवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अब ऐसी परिस्थितियां सामने आ रही हैं कि हम उन्हें अवसर दे सकते हैं. हम पार्टी में परिवार की तरह से रहते हैं. इसलिए अगर हमारी पार्टी का कोई सदस्य हमसे अलग सोच रखता है तो यह गलत नहीं है.
बता दें शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी में नेतृत्व का संकट पैदा होता जा रहा है. पार्टी के दो बड़े नेताओं ने पद से हाल ही में इस्तीफा दिया है. पार्टी की प्रमुख नेता और एनसीपी महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
पार्टी छोड़ते ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. इससे पहले गुरुवार को मुंबई एनसीपी के प्रमुख सचिन अहीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि सचिन अहीर ने शिवसेना ज्वॉइन करने के मकसद से एनसीपी को अलविदा कहा है.