Advertisement

बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. कॉन्स्टेबल ने दावा किया कि जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, उस समय पटाखे फूट रहे थे, इसलिए उन्हें ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था.

बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लगा कॉन्स्टेबल सस्पेंड बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लगा कॉन्स्टेबल सस्पेंड
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. कॉन्स्टेबल पर बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. बाबा सिद्दीकी की विजयादशमी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लगे पुलिस कॉन्स्टेबल श्याम सोनावणे को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया. कॉन्स्टेबल ने दावा किया है कि जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, उस समय पटाखे फूट रहे थे, इसलिए उन्हें ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था. इसी वजह से वो तुरंत कार्रवाई नहीं कर पाए.  

Advertisement

कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. सोनावणे तीन कॉन्स्टेबलों की पुलिस टीम का हिस्सा थे, जो बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. दिन की शिफ्ट में दो सिपाही रहते थे, जबकि रात में केवल एक ही सिपाही बाबा सिद्दीकी के साथ रहता था. जिस दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई थी, उस दिन श्याम सोनावणे की नाइट शिफ्ट थी. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिम्मेदारी  

मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उस वक्त हुई थी, जब वह विजयादशमी के अवसर पर पटाखे फोड़े जा रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे और उनके कथित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों से संपर्क थे.  

Advertisement

'गोलियां लग गई हैं, मुझे नहीं लगता अब बच पाऊंगा', शूटआउट के बाद बाबा सिद्दीकी के आखिरी शब्द

बाबा सिद्दीकी मर्डर के दो शूटर अरेस्ट 

एनसीपी नेता पर हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमैल सिंह, यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस ने गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. इन पास से ऑस्ट्रिया मेड ग्लोक पिस्टल और एक देसी पिस्टल बरामद हुई थीं. इस मामले में जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement