Advertisement

नवाब मलिक का दावा- NCB के गवाह फिक्स्ड, ट्वीट कर पूछा- कौन है Fletcher Patel?

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को घेरते हुए एक ट्वीट में नवाब मलिक ने पूछा है कि Fletcher Patel कौन हैं? उसका NCB और उसके एक अधिकारी से क्या संबंध है?

NCP leader Nawab Malik NCP leader Nawab Malik
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • NCB पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं नवाब मलिक
  • नवाब मलिक ने ट्वीट के जरिए NCB को घेरा
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं नवाब मलिक

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के बाद से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक NCB की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि NCB के गवाह फिक्स्ड हैं. फिक्स्ड गवाहों के जरिए ही एनसीबी फर्जी मामले बनाती है. 

नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की वकील बहन जैसमीन वानखेड़े की फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स के साथ तस्वीर दिखाते हुए आरोप लगाया कि एक तरफ तो जहां फ्लेचर जैसमीन का मुंह बोला भाई है, वहीं दूसरी ओर फ्लेचर NCB के कई मामलों में पंच विटनेस होता है. 

Advertisement

शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं इस बार NCB के और गलत कामों का पर्दाफाश करूंगा. हालांकि इस बार वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नहीं बल्कि अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासे करेंगे. उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट्स भी किए हैं. 

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को घेरते हुए एक ट्वीट में नवाब मलिक ने पूछा है कि Fletcher Patel कौन हैं? उसका NCB और उसके एक अधिकारी से क्या संबंध है? इस तस्वीर में Fletcher Patel किसी साथ नजर आ रहे हैं, जिसे वह 'माई लेडी डॉन' कहते हैं. यह 'लेडी डॉन' कौन है?

 

वहीं, फ्लेचर पटेल ने कहा है कि मुझे गवाह बनने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है. मैं ड्रग्स के खिलाफ NCB अभियान का समर्थन कर रहा हूं. नवाब मलिक इस कोशिश को पटरी से उतार रहे हैं. 

Advertisement

ससे पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुक खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स केस में बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और केपी गोस्वामी के रोल पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था.

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि एनसीबी ने जैसे उनके दामाद को फंसाया था. उसी तरह आर्यन खान को को क्रूज ड्रग्स केस में उलझाया गया है. बता दें कि पिछले साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई ड्रग्स की जांच के दौरान नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. कुछ दिनों पहले ही समीर खान को जमानत मिल सकी है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement