Advertisement

'हम अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं', नागपुर में बोले NCP सांसद

एनसीपी सांसद (अजित गुट) सुनील तटकरे ने कहा कि पार्टी एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के संबंध में फैसला आम सहमति से किया जाएगा. साथ ही कहा कि हम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे.

NCP सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि हम अजित पवार को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं NCP सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि हम अजित पवार को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

NCP सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतेगा.  तटकरे ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव  NDA के साथ लड़ेगी.  लोकसभा सांसद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्य की जनता अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी द्वारा अपनाए गए राजनीतिक रुख पर मुहर लगाएगी. साथ ही कहा कि हम अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 

Advertisement

तटकरे ने कहा कि पार्टी एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के संबंध में फैसला आम सहमति से किया जाएगा. साथ ही कहा कि हम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे.

तटकरे ने कहा कि हम अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. फिलहाल लोकसभा और विधानसभा चुनाव की राजनीतिक चुनौतियां हैं. पूर्वी विदर्भ का दौरा कर रहे एनसीपी नेता ने नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. तटकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने और अपनी धर्मनिरपेक्ष साख से समझौता किए बिना एनडीए सहयोगी बनने के पार्टी के फैसले का बचाव किया.

NCP से बगावत के बाद अजित पवार और 8 विधायकों का गुट एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गया था. जिसके बाद पार्टी के संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह ने उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर कीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement