Advertisement

'मुंबई में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में शिंदे-फडणवीस का शामिल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण', सुप्रिया सुले ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने गडकरी को लिखे पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि 11 जनवरी को मुंबई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का शामिल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. 

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (फाइल फोटो) एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्घाटन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस के शामिल नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया. 

सुप्रिया सुले ने गडकरी को लिखे पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि 11 जनवरी को मुंबई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का शामिल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.  

Advertisement

बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पत्र में कहा, "मैं 11-17 जनवरी 2023 तक देश भर में 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को बधाई देती हूं." उन्होंने कहा कि भारत 199 देशों में सड़क हादसों के मामले में पहले नंबर पर है. सभी को सड़क सुरक्षा के संबंध में ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और अगले 10 वर्षों में सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य है. सुले ने कहा कि वह सभी के लिए सुरक्षित सड़कों के लिए जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कई पहल कर रही हैं.  

कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए शिंदे-फडणवीस: सुप्रिया सुले

एनसीपी सांसद ने आगे कहा, "हालांकि, मैं एक मामले पर प्रकाश डालना चाहती हूं जो मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मेरे ध्यान में आया है. 11 जनवरी, 2023 को NCPA मुंबई में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों शामिल होने वाले थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल होने वाले थे, लेकिन इन दोनों गणमान्यों में से कार्यक्रम में कोई शामिल नहीं हुआ. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है." 

Advertisement

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित यह सड़क सुरक्षा के महत्व पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इसे मनाया जाता है, जो अधिकारियों और सरकार के लिए एक प्रमुख स्वास्थ्य चिंता का विषय है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement