Advertisement

नवाब मलिक बोले- धोखे से बनाई गई सरकार, फ्लोर टेस्ट में हारेगी

महाराष्ट्र में अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह धोखे से बनाई गई सरकार है और विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में हार जाएगी.

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक (फाइल फोटो-IANS) एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

  • महाराष्ट्र में धोखे से सरकार बनाई गई
  • विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हार जाएंगे

 महाराष्ट्र में अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह धोखे से बनाई गई सरकार है और विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में हार जाएगी. नवाब मलिक ने दावा किया कि सारे विधायक हमारे साथ हैं. चिट्ठी में हस्ताक्षर को लेकर उन्होंने कहा कि हमने अटेंडेंस के लिए विधायकों से हस्ताक्षर लिए थे, उसका दुरुपयोग किया गया.

Advertisement

अजित पवार को ईडी की जांच का डर

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आखिरी वक्त तक अजित पवार हमारे साथ थे. अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है. कल रात अजित पवार बैठक में मौजूद थे. अजित पवार को ईडी की जांच का डर है. संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल भी इसमें शामिल हैं. राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है. बीजेपी और फडणवीस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि अजित पवार ने राज्य के लोगों और छत्रपति शिवाजी की पीठ पर वार किया है. संजय राउत ने कहा, "हमें कुछ ऐसे घटनाक्रमों को लेकर अंदेशा था, क्योंकि हमारी इतनी गंभीर बैठकों के दौरान अजित पवार ने हमारी आंखों में देख कर कभी बात नहीं की थी.. यहां तक कि शरद पवार ने भी उनके भतीजे (अजित पवार) द्वारा अक्टूबर के चुनावों से ठीक पहले अचानक विधानसभा सीट छोड़ने पर संदेह व्यक्त किया था."

Advertisement

राउत ने अजित पवार पर शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को धोखा देने और उन्हें अंधकार में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार शुक्रवार को बहुत देर तक शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के साथ रहे और सब कुछ सामान्य दिखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement