Advertisement

NCP में बड़ा बदलाव, शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, भतीजे अजित को बड़ा झटका

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है. पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है.

NCP प्रमुख शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी सौंपी है. (फाइल फोटो) NCP प्रमुख शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी सौंपी है. (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है. पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सुप्रिया को एनसीपी की केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख भी बनाया गया है. पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है. जानकारों का कहना था कि अजित खुद पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे. वे फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.

Advertisement

पिछले दिनों ही शरद पवार ने पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नेताओं के मनाने के बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया था. पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को स्वीकार करने से मना कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था. अब पार्टी हाईकमान ने दो नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर चौंका दिया है.

शनिवार को एनसीपी का 24वां स्थापना दिवस है. पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा, एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा. प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का निर्णय लिया जा रहा है.सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई है.

Advertisement

'जहां से जीत पक्की हो, उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ें पार्टियां', NCP प्रमुख शरद पवार बोले

किसे क्या जिम्मेदारी दी गई..

सुप्रिया सुले - कार्यकारी अध्यक्ष. महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी.

प्रफुल्ल पटेल-  कार्यकारी अध्यक्ष. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी.

सुनील तटकरे - राष्ट्रीय महासचिव. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी.

नंदा शास्त्री - दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष.

फैसल - तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी.

Explainers: आखिर Co operatives Act, 1960 में ऐसे क्या बदलाव होने जा रहे हैं जिसे लेकर शिंदे से मिले शरद पवार

'सुप्रिया बोलीं- भरोसे पर खरा उतरूंगी'

घोषणा के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि वो पार्टी की बहुत आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- एनसीपी की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे और प्रफुल्लभाई पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. मैं इसके लिए पार्टी संगठन का हृदय से आभारी हूं. पार्टी द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे को सही साबित करने के लिए मैं संकल्पित हूं. एनसीपी के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को पूर्व में अच्छा समर्थन मिला है और आगे भी यह जारी रहेगा. इस जिम्मेदारी के लिए एक बार फिर पवार साहब, पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद.

Advertisement

'अजित के पास महाराष्ट्र की जिम्मेदारी'

वहीं, अजित पवार की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में वो पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यही वजह है कि नए पदाधिकारियों को महाराष्ट्र में कोई भूमिका नहीं दी गई है. आने वाले दिनों में अगर राज्य में एनसीपी सत्ता में आती है तो अजित को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के इस निर्णय से अजित पवार नाराज नहीं हैं. वे महाराष्ट्र में काम करना चाहते हैं.

इससे पहले माना जा रहा था कि एनसीपी के अंदर दो खेमे हैं. एक खेमा का मानना था कि बीजेपी के साथ सरकार बनानी चाहिए. दूसरी खेमा इस बात से सहमत नहीं था. अब पार्टी ने दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर सभी वर्गों को साधने की एक कोशिश की है.

'देश को नए संसद भवन की जरूरत थी,' मोदी सरकार को मिला अजित पवार का समर्थन!

दो नए कार्यकारी अध्यक्ष के क्या हैं मायने?

लोकसभा और विधानसभा से पहले शरद पवार के हटने से पार्टी को नुकसान होने की संभावना थी. ऐसे में संगठन में दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था. अब अगर सिर्फ सुप्रिया को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया जाता तो यह स्पष्ट हो जाता है कि वो आने वाले दिनों में पार्टी की उत्तराधिकारी की होंगे. जिस तरह से शिवसेना में बाला साहब ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर साफ संदेश दे दिया था. लेकिन, एनसीपी संगठन ने उनके साथ प्रफुल्ल को भी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. यह बात साफ दिखाता है कि शरद पवार इस बारे में खुलकर अपनी राय नहीं रखना चाहते हैं. एक तरह से उन्होंने सुप्रिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर उत्तराधिकारी के रूप में सामने रखा है. 

Advertisement

सुप्रिया सुले को मिलेगी NCP की कमान? शरद पवार ने दिया ये जवाब

अजित पवार ने किया ट्वीट, कहा-  सभी पदाधिकारियों को बधाई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पर सांसद प्रफुल्लभाई पटेल और सांसद सुप्रियाताई सुले को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ. योगानंद शास्त्री, केके शर्मा, पीपी मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवाद, एसआर कोहली, नसीम सिद्दीकी को पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन सभी साथियों को बधाई. विश्वास है कि सभी साथी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे.

आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जो 'दिल में महाराष्ट्र... आंखों के सामने राष्ट्र' के विचार के साथ रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रही है...' देश और प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देगा. एनसीपी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस लक्ष्य की दिशा में काम करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement