Advertisement

महाराष्ट्र: केतकी चिताले की गिरफ्तारी पर NCW ने DGP को किया तलब, शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी का है आरोप

महिला आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें अभिनेत्री केतकी चिताले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के खिलाफ कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

शरद पवार और केतकी चिताले (फाइल फोटो) शरद पवार और केतकी चिताले (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • केतकी चिताले के खिलाफ 14 मई को हुई शिकायत
  • शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी का आरोप

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को एक ऐसे मामले में व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. जिसमें एक मराठी अभिनेत्री को NCP अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

महिला आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी को तलब किया है. दरअसल मराठी टीवी अभिनेत्री केतकी चिताले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के खिलाफ कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. खबरों की मानें तो महिला ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था, बल्कि एक सामान्य टिप्पणी की थी. 

Advertisement

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष सुश्री रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में मानहानि के प्रावधानों को लागू करने के लिए 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था. भले ही महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किसी भी व्यक्ति के नाम का उल्लेख नहीं किया था. 

17 जून को सुनवाई के लिए डीजीपी तलब

इस मामले में कोई सूचना नहीं मिलने पर आयोग ने 17 जून, 2022 को दोपहर 2:30 बजे सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश होने के लिए महाराष्ट्र के डीजीपी को तलब किया है. 

14 मई को चिताले के खिलाफ हुई थी शिकायत

मराठी अभिनेत्री चिताले के खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में स्वप्निल नेटके की शिकायत पर 14 मई को शिकायत दर्ज की गई थी. चिताले के खिलाफ पुणे में भी एनसीपी के एक कार्यकर्ता की तहरीर पर एक और मामला दर्ज किया गया. इसके बाद चिताले को ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement