Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर BJP की मीटिंग, फडणवीस बोले- सहयोगियों के साथ रोडमैप तैयार करेंगे

बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व के पास ऐसा कोई विचार नहीं है और बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मंगलवार को दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक की. बैठक की अगुआई अमित शाह और जेपी नड्डा ने की. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में पार्टी के परिणामों का विश्लेषण किया और राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले अपनी रणनीति के खाके पर चर्चा की. फडणवीस ने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र भाजपा अपने एनडीए सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करेगी.

Advertisement

एनडीए सहयोगियों के साथ रोडमैप होगा तैयार
फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज महाराष्ट्र कोर टीम ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की. हमने विशेष रूप से महाराष्ट्र में आए परिणामों पर चर्चा की. महायुति और एमवीए के बीच अंतर केवल 0.3 प्रतिशत है, इसलिए हमने विस्तार से चर्चा की कि हमने कहां वोट खो दिए, हमें कहां समस्याओं का सामना करना पड़ा और क्या सुधार की जानी चाहिए. इसके अलावा, हमने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले अपनी रणनीति के खाके पर चर्चा की. जल्द ही हम अपने एनडीए सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनावों के लिए अपना रोडमैप तैयार करेंगे.'

बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व के पास ऐसा कोई विचार नहीं है और बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. 

Advertisement

किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा: पीयूष गोयल
गौरतलब है कि मराठा समुदाय की नाराजगी दूर करने के लिए राव साहब पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चर्चा थी, जिस पर पीयूष गोयल ने यह कहकर विराम लगा दिया कि प्रदेश अध्यक्ष को हटाने या बदलने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा, 'कोई बदलाव नहीं है. हमें महाराष्ट्र में एक मजबूत महायुति-एनडीए सरकार लानी है.' यह बैठक जेपी नड्डा द्वारा महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त करने के एक दिन बाद हुई है. इन राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं. 

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्य के सह-प्रभारी होंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा के लिए भाजपा का चुनाव प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को राज्य का सह-प्रभारी बनाया गया है.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से भाजपा पर कटाक्ष किए जाने के जवाब में राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी को महायुति गठबंधन से केवल 0.3 प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं और उन्हें "दिवास्वप्न" नहीं देखना चाहिए. बावनकुले ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को (महायुति गठबंधन से) 0.3 प्रतिशत अधिक वोट मिले थे. अगर मुंबई की बात करें तो हमें 2 लाख वोट अधिक मिले.' 

Advertisement

विधानसभा चुनाव के बाद महायुति गठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर ठाकरे की ओर से कटाक्ष किए जाने के जवाब में बावनकुले ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में सीएम पद के लिए पांच दावेदार हैं.' महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने कहा कि वे अपनी कमियों को दूर करेंगे लेकिन केवल 0.3 प्रतिशत अधिक वोट हासिल करने के बाद विपक्ष को "दिवास्वप्न" देखने से बचना चाहिए.  उन्हें (एमवीए) केवल 0.3 प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं. हमने स्वीकार किया है कि हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे, हम उन वर्गों में काम करेंगे जहां हम लड़खड़ा गए. हम उन लोगों के बीच काम करेंगे जहां हम उनका विश्वास नहीं जीत पाए. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें अब मुख्यमंत्री पद के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement